Thursday, May 15, 2014

XPERT ANALYSIS: The Common Man In Punjab Take To Marginalize Congress Party

भले ही आम आदमी पार्टी को देश के हिस्सों में निराशा मिली हो लेकिन पंजाब में अकाली दल और आप ने कांग्रेस को हाशिए पर धकेल दिया है। वर्तमान में अकाली दल चार सीटों खडूर साहिब, गुरदासपुर , होशियारपुर और अनंतपुर साहिब जबकि आम आदमी पार्टी पटियाला, संगरूर, फरीदकोट और फतेहगढ़ में आगे चल रही है। कांग्रेस पंजाब में जालंधर और अमृतसर सीट पर आगे चल रही है।
 EXPERT ANALYSIS: पंजाब में कांग्रेस को हाशिए पर ले गई आम आदमी पार्टी
पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बलजिंद्र सिंह बलि आज हमारे साथ हैं। उनकी माने तो आम आदमी पार्टी के पंजाब में आने से अकाली भाजपा गठबंधन को फायदा हुआ है। पंजाब में आप की एंट्री जहां अकालियों के लिए जहां रामबाण साबित हुई वहीं दूसरी और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस अब सकते में आ गई है। कांग्रेस के मुखिया प्रताप सिंह की चुनाव में नईया डूबने के बाद अब कांग्रेस को नए कप्तान की तलाश करनी ही होगी। अगर अमृतसर लोस चुनाव कैप्टन अमरिंद्र जीत जाते हैं तो वही कांग्रेस के सिंगल लाइन लीडरशिप होंगे।

0 comments:

Post a Comment