Tuesday, May 27, 2014

न गुजरात के सीएम बनाए गए और न मोदी की कैबिनेट में, क्‍या होगा अमित शाह का

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को धमाकेदार जीत दिलाने वाले अमित शाह को पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ा तोहफा दिए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही थी। जब आनंदीबेन को गुजरात का सीएम बनाया गया तो इन अटकलों को मजबूती मिली कि शाह को पीएमओ में कोई पद देकर मोदी अपने करीब रखेंगे। लेकिन सोमवार को घोषित कैबिनेट में अमित शाह की गैर मौजूदगी से एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि शाह के लिए आखिर कौन सी भूमिका तय की जा रही
न गुजरात के सीएम बनाए गए और न मोदी की कैबिनेट में, क्‍या होगा अमित शाह का? 
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी का नया पार्टी अध्‍यक्ष बनने की दौड़ में जे पी नड्डा के साथ अमित शाह भी शामिल हो गए हैं। शाह के पक्ष में सिर्फ एक नकारात्‍मक पहलू उन पर गुजरात का गृहमंत्री रहने के दौरान लगे आरोप हैं। 

0 comments:

Post a Comment