Tuesday, April 22, 2014

Shivsena Leader Gave Controversial Statement Against Muslims In Presence Of Modi

http://www.bhaskar.com/article-ht/MH-MUM-shivsena-leader-gave-controversial-statement-against-muslims-in-presence-of-modi-4589378-PHO.html

नरेंद्र मोदी ने भले ही ट्व‍िटर के जरिए नेताओं को भड़काऊ बयानों से बाज आने की सलाह दी हो, लेकिन सोमवार को उनकी मौजूदगी में शिवसेना के नेता ने मुसलमानों के खिलाफ आग उगली। मुंबई में शिवसेना और बीजेपी की संयुक्‍त रैली में मोदी की मौजूदगी में एक शिवसेना नेता की ओर से मुसलमानों के खिलाफ दिया गया आपत्तिजनक बयान बीजेपी के लिए नया सिरदर्द साबित हो सकता है। शिवसेना के नेता रामदास कदम ने मोदी के मंच से आजाद मैदान में हुई हिंसा के बारे में जिक्र करते हुए कहा 'ये मुसलमान पुलिसवालों पर हमला करते हैं, शहीद स्‍मारक तोड़ते हैं... छत्रपति शिवाजी के इस पावन भूमि पर हमारी बहनों के साथ छेड़खानी होती है। मोदी तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक ऐसे तत्‍वों से निपट नहीं लिया जाता।' इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा विपक्ष ने भी कड़ा विरोध जताया है। मोदी के मंच पर आने से थोड़ी देर पहले कदम ने यह भी कहा कि मोदी अगर पीएम बने तो पाकिस्‍तान को छह महीने के भीतर बर्बाद कर देंगे।

आगे पढ़ें : आपत्तिजनक बयानों पर मोदी ने किया किनारा