Monday, May 12, 2014

लंबित आईपीएस पोन्नूचामी जेल को मिली जमानत

दारा एनकाउंटर केस में गिरफ्तार आईपीएस अफसर व तत्कालीन आईजी ए. पोन्नूचामी जयपुर सेंट्रल जेल से एक माह की जमानत पर बाहर आ गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पोन्नूचामी सोमवार दोपहर 12:30 बजे जेल से बाहर आए।
जेल से बाहर आते ही पोन्नूचामी ने मुख्य द्वार के ऊपर लगी गणेश प्रतिमा को नमन किया।
सीबीआई ने दारा सिंह एनकाउंटर केस में ए पोन्नूचामी को मई 2011 में गिरफ्तार किया था। पोन्नूचामी तब से जेल में ही थे। पोन्नूचामी के खिलाफ कोर्ट ने 25 अगस्त 2011 को आरोप तय किए थे।

शुक्रवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा ने पोन्नूचामी को दो लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके और दो-दो लाख रुपए की दो जमानतों पर अंतरिम जमानत दी थी। अंतरिम जमानत अर्जी में पोन्नूचामी ने कहा कि उनकी मां संगु मुत्थामल कैंसर से पीडि़त हैं और चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी रेडियो थेरेपी चल रही है और मुझसे मिलना चाहती हैं। पोन्नूचामी की ओर से उनकी मां के इलाज से संबंधित दस्तावेज पेश किए गए।

0 comments:

Post a Comment