Thursday, May 15, 2014

The Lokshabha Elections Results Of Himachal

शिमला। हिमाचल राज्य से भी भाजपा को शुरुआत रुझान में बढ़त दिखाई दे रही है। हमीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं।
हिमाचल के चुनावी इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो अब तक हुए 15 लोकसभा के चुनाव में उसी पार्टी को जनता का अपर हैंड मिलता रहा है जिसकी राज्य में सरकार रही है।
 HIMACHAL LIVE: जानें किस सीट से कौन आगे कौन पीछे....
प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं और विधानसभा की 68 सीटें। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी की लहर पर चुनाव लड़ा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने बीते 10 सालों में किए गए विकास कार्यों को अपना मुद्दा बनाया था। प्रदेश में 48,10,000 लाख मतदाता हैं। इनमें से करीब 31,26,500 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इन्हीं लोगों ने प्रदेश की चार सीटों से खड़े हुए 38 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला किया है।

0 comments:

Post a Comment