Wednesday, May 7, 2014

दिल्ली में अगली सरकार की तैयारी तो गुजरात में सीएम की? जानिए कौन हैं दावेदार

 लोकसभा चुनाव आखिरी दौर की ओर है। हर कोई अब अगली लोकसभा के बारे में अनुमान लगा रहा है। इसी क्रम कई नेता अपनी आगे की राह चुनने में लगे हैं। 15-20 केंद्रीय मंत्रियों ने डायरेक्टॉरेट ऑफ इस्टेट को अपने सरकारी बंगले लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें कई ऐसे नेता हैं जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें शायद जीत का भरोसा नहीं। कारण चाहे जो भी हो, सभी अपनी आगे की राह बना रहे हैं।
उधर, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एनएसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी खेमें में भी आगे की रणनीति बननी शुरू हो गई है। खबर है कि मोदी के बाद गुजरात के सीएम के लिए अमित शाह का नाम फाइनल हो गया है।वाराणसी में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे शाह को बधाई मिलनी भी शुरू हो गई है। हालांकि, एक खबर यह भी है कि अमित शाह को मुख्‍यमंत्री नहीं बनाकर वडोदरा लोकसभा सीट से लड़ाया जा सकता है। माना जा रहा है मोदी वाराणसी से अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त हैं और अगर वह वाराणसी व वडोदरा दोनों जगहों से जीतते हैं तो वडोदरा सीट छोड़ सकते हैं।  

0 comments:

Post a Comment