Monday, May 5, 2014

हिंसा के खिलाफ असम में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

असम में भड़की हिंसा के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्‍मेदार ठहराए जाने के बाद भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है और मोदी का बचाव किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा है कि कांग्रेस का दिमाग खराब हो गया है इसलिए वह देश में होने वाली हर घटना का ठीकरा मोदी के सिर फोड़ रही है। उधर, हिंसा के विरोध में असम में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कुछ छात्र संगठनों ने सोमवार को नौगांव जिले के दबका में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्‍होंने टायर जलाए और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग की। लाठीचार्ज की वजह से कुछ छात्रों के घायल होने की खबर है

हिंसा के लिए मोदी को जिम्‍मेदार ठहराए जाने पर शिवसेना ने कपिल सिब्‍बल और उमर अब्‍दुल्‍ला पर भी जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं ने हिंसा के लिए मोदी को जिम्‍मेदार ठहराया था। उधर, केंद्र सरकार ने हिंसा की जांच राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की असम सरकार की मांग को स्‍वीकार कर लिया है। सरकार इस बारे में अब नोटिफिकेशन जारी करेगी।

0 comments:

Post a Comment