Sunday, May 11, 2014

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान तृणमूल, माकपा कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी, कई घायल

 लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण के तहत 41 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस चरण में उत्‍तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्‍तर प्रदेश के चंदौली में एक मतदान केंद्र के अंदर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की स्टिकर वाला लैपटॉप देखा गया। लाल रंग के बैकग्राउंड वाले इस स्टिकर पर लिखा हुआ है, 'पूरे होते सपने।' यह वही लैपटॉप है जिसे अखिलेश यादव की सरकार ने छात्रों को बांटा था। इस मामले पर भाजपा प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर लैपटॉप पर अखिलेश यादव की फोटो लगी होना, चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन है। 

उधर, मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर है। राज्‍य के उत्‍तरी 24 परगना जिले के हारूआ विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। दोनों पक्षों की तरफ से की गई गोलीबारी में 20 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

0 comments:

Post a Comment