Friday, May 2, 2014

अब पुलिस खोलेगी राज कि किसने अपलोड की दिग्विजय-अमृता की निजी तस्‍वीरें

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और टीवी पत्रकार अमृता राय की निजी तस्‍वीरें सोशल मीडिया के जरिए कैसे सार्वजनिक हो गईं? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहले बताया गया था कि तस्‍वीर भाजपा नेता नितिन गडकरी ने जारी की। लेकिन, गडकरी ने दिग्विजय सिंह की टीवी पत्रकार के साथ तस्वीरें अपनेट्विटर अकाउंट से जारी होने का खंडन किया है। पूर्व बीजेपी चीफ गडकरी ने कहा कि वे तस्वीरें फर्जी अकाउंट से जारी की गई थीं। उनका असली अकाउंट @nitin_gadkari है। गडकरी ने साइबर अपराध शाखा से शिकायत की है कि उनके नाम से तीन फर्जी अकाउंट चल रहे हैं। ये @NitinTweetBJP, @NitinGdkri और @nitingadkari हैं। 

उधर, दिल्ली पुलिस ने टीवी एंकर अमृता राय की उस शिकायत पर गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की है, जिसके तहत उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका ईमेल अकाउंट हैक किया गया और उनको बदनाम करने के इरादे से सोशल मीडियापर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किए गए। अमृता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका फर्जी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी बनाया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में आईटी एक्ट की धारा 66 ए और आईपीसी की धारा 509 के तहत एक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। 

0 comments:

Post a Comment