Wednesday, May 14, 2014

जेटली, सिब्बल और माकन समेत कई दिग्‍गज हार सकते हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद हर किसी की नजर 16 मई यानी नतीजे आने के दिन पर है। जनता जहांयह जानने को उत्‍सुक है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, वहीं लोगबाग यह भी देखना चाहेंगे कि इस चुनाव में कौन-कौन से दिग्‍गज नेता अपनी सीट बचा पाते हैं और कौन नहीं। इस बात की एक झलक एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल में दिखाई देती है। इस पोल के मुताबिक, इस बार कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव हार जाएंगे। इनमें कपिल सिब्‍बल, अजय माकन और श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे बड़े नाम हैं। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी जीतते हुए नहीं दिख रहे हैं। चाहें वाराणसी सीट से अरविंद केजरीवाल हों या फिर अमेठी से कुमार विश्‍वास। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश जैसे राज्‍यों की हॉट सीटों के बारे में क्‍या कहता है एबीपी-नीलसन का यह एग्जिट पोल, जानते हैं: 

उत्‍तर प्रदेश की अन्‍य प्रमुख सीटों में बागपत से राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह हारते हुए बताए जा रहे हैं। उधर, मथुरा सीट से अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी हारते हुए दिख रहे हैं। इस सीट से बीजेपी की हेमा मालिनी लोकसभा में जा सकती हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की आजमगढ़ सीट से जीत भी निश्चित नहीं है।

0 comments:

Post a Comment