Friday, May 2, 2014

लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के डीए आधारित भत्ते 25 फीसदी तक बढ़े

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। महंगाई भत्ते (डीए) के आधार पर मिलने वाले उनके तमाम भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार और इसके उपक्रमों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ एक अप्रैल 2014 से मिलेगा। 
अब कर्मचारियों का डीए बढ़कर 100 फीसदी हो गया, लिहाजा भत्तों में एक बार फिर 25 फीसदी की वृद्धि की गई है।  रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर फाइनेंस अमिरचंद जैन ने बिलासपुर समेत सभी जोनों के जीएम को नए बदलाव के मुताबिक एलाउंस देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एसईसीआर रेलवे डीजीएम (जी)आरके अग्रवाल ने बताया कि डीए से प्रभावित होने वाले भत्तों में वृद्धि का लाभ सभी कर्मचारी-अधिकारी को मिलेगा। बढ़ोतरी का सबसे बड़ा लाभ चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस के अलावा डेली एलाउंस के तौर पर सामने आएगा।

0 comments:

Post a Comment