Friday, May 30, 2014

बदायूं: गैंगरेप कर पेड़ पर टांगा शव, आज पहुंचेगी महिला आयोग की टीम

यूपी के बदायूं जिले में दो बहनों का कथित तौर पर गैंगरेप कर उनका शव पेड़ पर टांगने की दिल दहलाने वाली घटना के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा ने अखिलेश यादव के नेतृत्‍व वाली सपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेता लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यूपी सरकार की चुप्‍पी बताती है कि वह मामले में कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नहीं है।
बदायूं: गैंगरेप कर पेड़ पर टांगा शव, आज पहुंचेगी महिला आयोग की टीम
वहीं, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा है कि यूपी सरकार मामले को जानबूझकर दबा रही है, जबकि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बरेली के डीआईजी मृतक लड़कियों के परिजनों से मिले। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि डीएनए सैंपल के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। 

रॉबर्ट वाड्रा पर मोदी सरकार का पहला वार? छिनेगी जेड प्‍लस सुरक्षा, एयरपोर्ट पर मिली छूट भी हटेगी

मोदी सरकार की ओर से कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर पहला वार किए जाने के संकेत हैं। उन्‍हें मिली कई वीवीआईपी सहूलियतें छिन सकती है। नई बनी केंद्र सरकार की ओर से इस बात के संकेत दिए हैं। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा को जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। खबर है कि गृह मंत्रालय 25 वीवीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा करेगा, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम है
रॉबर्ट वाड्रा पर मोदी सरकार का पहला वार? छिनेगी जेड प्‍लस सुरक्षा, एयरपोर्ट पर मिली छूट भी हटेगी! 
वाड्रा को भारतीय हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा जांच से छूट मिली हुई है। ऐसी छूट सिर्फ वीवीआईपी लोगों को दी जाती है, जिनकी लिस्ट एयरपोर्ट पर लगी रहती है। इस लिस्ट में वाड्रा का भी नाम है, हालांकि उनके नाम के आगे किसी पद का जिक्र नहीं है 

Thursday, May 29, 2014

यूपी: गैंगरेप के बाद पेड़ से टांग दी नाबालिग बहनों की लाश, अब गरमाई सियासत

नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बहनों का कथित तौर पर गैंगरेप कर उनका शव पेड़ पर टांगने की दिल दहलाने वाली घटना के बाद सियासत गर्मा गई है। भाजपा ने अखिलेश यादव के नेतृत्‍व वाली सपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेता लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यूपी सरकार की चुप्‍पी बताती है कि वह मामले में कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नहीं है।
यूपी: गैंगरेप के बाद पेड़ से टांग दी नाबालिग बहनों की लाश, अब गरमाई सियासत 
यह घटना बदायूं जिले के उसहैत के कटरा सआदतगंज गांव की है। जिन दो नाबालिगों से कथित तौर पर गैंगरेप कर उनकी हत्‍या की गई है, वे चचेरी बहनें हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें सोमवार से ही घर से लापता थीं। हत्‍या और कथित गैंगरेप की इस वारदात में सिपाही समेत चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। दोनों

तीसरा दिन: मोदी ने पेश किया 10 सूत्रीय एजेंडा और मंत्रियों को दिए तीन मंत्र

नई दिल्‍ली. नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा पेश कर दिया है और अपने मंत्रियों को तीन मंत्र दिए हैं। एजेंडे के तहत अर्थव्‍यवस्‍था, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, ऊर्जा और सड़क जैसी चीजों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। जबकि, मंत्रियों को दिए गए मंत्र में सुशासन, कार्यकुशलता और योजनाओं क्रा क्रियान्‍वयन शामिल है
तीसरा दिन: मोदी ने पेश किया 10 सूत्रीय एजेंडा और मंत्रियों को दिए तीन मंत्र 
नई सरकार के गठन के तीसरे दिन गुरुवार को मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक में यह फैसला हुआ। मंत्रियों को अपनी प्राथमिकता सूची तैयार करने के लिए भी कहा गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने इन बातों की जानकारी दी 

Wednesday, May 28, 2014

मोदी EFFECT: नवाज शरीफ की बेटी ने कहा शुक्रिया, क्रिकेटर्स ने उठाई मैच की मांग

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत से अपने मुल्‍क लौट गए हैं। उनके जाने के बाद जहां उनकी बेटी मरियम शरीफ ने मोदी को शुक्रिया कहा है, वहीं पाकिस्‍तान के क्रिकेटर्स में भी रिश्‍ते बहाली की आस जग गई है। शाहिद अफरीदी और शोएब अख्‍तर सहित कई अन्‍य पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों ने भारत के साथ क्रिकेट रिश्‍तों को सामान्‍य बनाने की वकालत
मोदी EFFECT: नवाज शरीफ की बेटी ने कहा शुक्रिया, क्रिकेटर्स ने उठाई मैच की मांग
शोएब अख्‍तर का कहना है कि भारत-पाकिस्‍तान के लोगों को नजदीक लाने में क्रिकेट ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है। शरीफ के भारत दौरे पर अख्‍तर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमारे प्रधानमंत्री भारत में हैं और मुझे आशा है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत में क्रिकेट का मसला उठा होगा। यह जरूरी है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्‍ते बने रहें।

पीएम रहे इंदिरा-राजीव भी नहीं थे ग्रैजुएट, सोनिया की शिक्षा पर भी उठे सवाल

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री (एचआरडी मिनिस्‍टर) स्मृति जुबिन ईरानी की शैक्षणिक योग्यता के बहाने कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर पहला निशाना साधा है। कांग्रेस की मीडिया सेल के इंचार्ज अजय माकन ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा, 'मोदी ने क्‍या कैबिनेट तैयार की है? एचआरडी मिनिस्‍टर स्मृति जुबिन ईरानी ग्रैजुएट तक नहीं हैं! इलेक्शन कमिशन की साइट पर उनके हलफनामे का पेज 11 देखिए!
पीएम रहे इंदिरा-राजीव भी नहीं थे ग्रैजुएट, सोनिया की शिक्षा पर भी उठे सवाल! कांग्रेस के इस हमले से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस मामले में जबर्दस्त पलटवार किया है। बुधवार को बीजेपी के कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि सोनिया गांधी कितनी पढ़ी लिखी हैं?' एक अन्‍य कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने भी यही सवाल उठाया। हालांकि, खुद स्मृति ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते रहे हैं 

सोनिया का नाम ले किया पलटवार तो कांग्रेस ने डाले हथियार? तिवारी ने अपने ही नेता को दिया ज्ञान

मोदी सरकार के कामकाज संभालने के पहले दिन से ही उसे विपक्ष का हमला झेलना पड़ रहा है। विपक्ष का आधिकारिक दर्जा पाने के लिए जरूरी सीटें लाने में भी नाकाम रही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पहला बड़ा हमला किया है। इसके लिए पार्टी ने स्‍मृति ईरानी को हथियार बनाया। कांग्रेस ने स्‍मृति की कम पढ़ाई-लिखाई को मुद्दा बना कर उन्‍हें मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़ा किया है।
सोनिया का नाम ले किया पलटवार तो कांग्रेस ने डाले हथियार? तिवारी ने अपने ही नेता को दिया ज्ञान 
कांग्रेस के नेता अजय माकन ने मंगलवार को कहा था कि मोदी की कैबिनेट में उन्‍हें शिक्षामंत्री बनाया गया है, जो ग्रैजुएट भी नहीं हैं। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने इसके उलट बुधवार को कहा कि जब हम सरकार की आलोचना करते हैं तो यह तथ्‍यों पर आधारित होना चाहिए, न कि सतही तौर पर। शिक्षा, बुद्धि और साक्षरता सब अलग-अलग चीजें हैं और इनमें फर्क है 

Tuesday, May 27, 2014

न गुजरात के सीएम बनाए गए और न मोदी की कैबिनेट में, क्‍या होगा अमित शाह का

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को धमाकेदार जीत दिलाने वाले अमित शाह को पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ा तोहफा दिए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही थी। जब आनंदीबेन को गुजरात का सीएम बनाया गया तो इन अटकलों को मजबूती मिली कि शाह को पीएमओ में कोई पद देकर मोदी अपने करीब रखेंगे। लेकिन सोमवार को घोषित कैबिनेट में अमित शाह की गैर मौजूदगी से एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि शाह के लिए आखिर कौन सी भूमिका तय की जा रही
न गुजरात के सीएम बनाए गए और न मोदी की कैबिनेट में, क्‍या होगा अमित शाह का? 
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी का नया पार्टी अध्‍यक्ष बनने की दौड़ में जे पी नड्डा के साथ अमित शाह भी शामिल हो गए हैं। शाह के पक्ष में सिर्फ एक नकारात्‍मक पहलू उन पर गुजरात का गृहमंत्री रहने के दौरान लगे आरोप हैं। 

मोदी सरकार में 25 फीसदी महिलाएं, जानें वे पांच कारण जिनसे खास है नई सरकार

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो गई है। कैबिनेट का खाका कमोबेश वैसा ही जैसी की संभावना जताई जा रही थी। राजनाथ सिंह को गृह मंत्री, सुषमा स्‍वराज को विदेश मंत्री, सदानंद गौड़ा को रेल मंत्री और अरुण जेटली को वित्‍त और रक्षा मंत्री बनाया गया है। मंत्रियों के नामों पर गौर करें तो मोदी कैबिनेट कई मायनों में खास है और इसके गठन में कई परंपराओं को तोड़ा गया है।
मोदी सरकार में 25 फीसदी महिलाएं, जानें वे पांच कारण जिनसे खास है नई सरकार  
मोदी की कैबिनेट में युवा और ज्‍यादा सीनियर नेताओं की बजाय 60-65 साल की उम्र वाले नेताओं को तरजीह दी गई है। यह कैबिनेट इस मायने में खास है कि इसमें भाजपा नेताओं के बेटे-बेटियों को जगह नहीं दी गई है। इसी वजह से जयंत सिन्‍हा, वरुण गांधी, पूनम महाजन जैसे नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई। मोदी की कैबिनेट किन मायनों में खास है, जानते हैं 

26 सेकेंड तक शरीफ ने मोदी से मिलाया हाथ, शुरू हुई भारत-पाक की बातचीत

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत शुरू हो गई है। मुलाकात हैदराबाद हाउस में हो रही है। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज मोदी के साथ हैं। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में आपसी रिश्‍तों को मजबूत बनाने के अलावा सीमा पार से आतंकवाद और द्विपक्षीय रिश्‍तों को नई ऊंचाई तक ले जाने की दिशा में बातचीत हो सकती है।

LIVE : 26 सेकेंड तक शरीफ ने मोदी से मिलाया हाथ, शुरू हुई भारत-पाक की बातचीत  
गौरतलब है कि नवाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सोमवार को भारत आए थे। शरीफ के साथ मोदी की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछले करीब डेढ़ साल से दोनों देशों के बीच जबर्दस्‍त तनाव है।

Monday, May 26, 2014

दिल्‍ली पहुंचे शरीफ, बेटी मरियम को करना पड़ा ट्वीट- मैं नहीं जा रही

नई दिल्‍ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत पहुंच चुके हैं। लेकिन, वह कई लोगों को निराश कर चुके हैं। कई लोगों को उनकी बेटी मरियम के भी आने का इंतजार था। सोशल साइट पर उनके आने की खूब चर्चा रही। लोग उनके ट्विटर अकाउंट पर जाकर ही उनसे पूछ रहे थे कि क्या आप पिता के साथ भारत जा रही हैं
दिल्‍ली पहुंचे शरीफ, बेटी मरियम को करना पड़ा ट्वीट- मैं नहीं जा रही 
शरीफ के भारत आने की पुष्टि जब शनिवार को आधिकारिक तौर पर हो गई तो उनकी बेटी मरियम शरीफ ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की थी। मरियम ने आशा जताई कि भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते नई और शांतिपूर्ण दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस बारे में मरियम ने ट्वीट किया था, 
 

मेगा शो की तैयारी पूरी, 45 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नई दिल्‍ली. जिस दिन का नरेंद्र मोदी को बेसब्री से इंतजार था, वो दिन आ चुका है। मोदी के शपथ ग्रहण के मेगा शो की तैयारी पूरी हो गई है। नरेंद्र मोदी सैंकड़ों देशी व विदेशी मेहमानों की उपस्थिति में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन का विशाल प्रांगण आज इस यादगार पलों का गवाह बनेगा।
मेगा शो की तैयारी पूरी, 45 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मोदी के साथ कुल 45 मंत्री शपथ लेने वाले हैं। मंत्रियों के नामों की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी भेज दी गई है। संभावित सूची में 24 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री और 10 मंत्री स्वतंत्र प्रभार के होंगे। 

मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस, 40 की मौत, 70 घायल

उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्‍या 40 हो गई है। इसमें 70 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी भी हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट सचिव से बात कर घायलों को राहत पहुंचाने के लिए कहा है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस्ती और गोरखपुर के बीच चुरेब स्टेशन के पास हुआ। लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई और दोनों में टक्कर हो गई।

PHOTOS: मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस, 40 की मौत, 70 घायलअसिस्टेंट लोको पायलट कुमार रवि रंजन की हादसे में मौत हो गई, लोको पायलट लक्ष्मी नारायण की एक टांग कट गई, जबकि दूसरे में फ्रैक्चर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गलत सिग्नल मिलने की वजह से गोरखधाम एक्सप्रेस और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गईं। हादसे में ट्रेन की तीन जनरल बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और छह डिब्बे बे-पटरी हो गए। 

Saturday, May 24, 2014

अगर मोदी चाहें तो प्रधानमंत्री निवास में साथ रहने को तैयार जशोदाबेन

वडोदरा। नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कहा है कि उन्हें उनकी पत्नी होने पर गर्व है और अगर आमंत्रित किया जाए तो उन्हें उनके साथ प्रधानमंत्री निवास सात रेसकोर्स रोड में रहने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों भले अलग-अलग रहते हैं पर उनमें तलाक नहीं हुआ है। उन्हें मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सबसे अधिक खुशी हुई है और अगर बुलाया जाएगा तो वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी जाएंगी
अगर मोदी चाहें तो प्रधानमंत्री निवास में साथ रहने को तैयार जशोदाबेन 
तीर्थयात्रा से वापस लौटीं जशोदाबेन ने शुक्रवार को यहां एक गुजराती चैनल से साक्षात्कार में कहा जब मोदी ने 9 अप्रैल को वडोदरा लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में पहली बार सार्वजनिक तौर पर मेरा नाम पत्नी के तौर पर लिखा तो मुझे उनके इस इजहार पर बहुत खुशी हुई।

शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे स्टार्स, जानें मोदी ने किस-किसको भेजा न्योता

मुंबई. राजनीति के शीर्ष पर अपनी चमक बिखेर रहे भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियों को न्योता दिया गया है।
दुनियाभर के राजनीतिक हलकों में प्रचंड बहुमत के साथ खलबली मचाने के बाद मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के 16वेंं प्रधानमंत्री के तौर पर 26 मई को शपथ लेने जा रहे है
शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे स्टार्स, जानें मोदी ने किस-किसको भेजा न्योता? 
बीजेपी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर, रेखा, सुपरस्टार रजनीकांत और सलमान खान के पिता सलीम खान को भी मोदी की ओर से न्योता भेजा गया है।
 

AAP में एक साथ दो इस्‍तीफे: शाजिया-गोपीनाथ ने छोड़ी पार्टी, बरखा ने नेताओं को कहा माओवादी

नई दि‍ल्ली। पहले लोकसभा चुनावों में करारी हार और अब आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिए जाने के बीच पार्टी के दो बड़े चेहरों शाजिया इल्मी और कैप्टन गोपीनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। शाजिया ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। शाजिया ने कहा कि वह गाजियाबाद से चुनाव लड़ाए जाने की वजह से नाराज नहीं हैं। Next Image
इससे पहले शाजिया को मनाने के लिए दि‍ल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती दोपहर 12 बजे उनके घर पहुंचे। भारती ने मुलाकात के बाद दावा किया कि शाजिया नाराज नहीं है और पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में भी मंथन का दौर चल रहा है। 

Thursday, May 22, 2014

जानिए, आखिर क्यों नहीं चलेगा केजरीवाल का नया 'ड्रामा'

नई दिल्ली. भाजपा नेता नितिन गडकरी पर गंभीर आरोप लगाने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निजी मुचलका भरने से इनकार करने के बाद जेल भेज दिया गया। जब अरविंद केजरीवाल ने अदालत में निजी मुचलका भरने से इनकार कर दिया तो जज ने उनसे यह भी पूछा कि क्या आप कोई विशेष प्रबंध चाहते हैं।
जानिए, आखिर क्यों नहीं चलेगा केजरीवाल का नया 'ड्रामा'\
केजरीवाल के इस रवैए के बाद कई सवाल खड़े होते है कि क्या केजरीवाल कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास नहीं करते हैं? अगर उनका विश्वास कानूनी प्रक्रिया पर नहीं है तो वो किस हैसियत से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कानूनी  READ MORE

मोदी लहर' से हुआ बड़ा उलटफेर, नीतीश को बचाएंगे लालू: जदयू को राजद का बिना शर्त समर्थन

पटना. बिहार की राजनीति में गुरुवार को नाटकीय मोड़ आ गया। जदयू की धुर विरोधी रही राजद अब उसका समर्थन करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विश्वासमत पर वोटिंग होगी। इसमें लालू की पार्टी ने बिना किसी शर्त पर जदयू के समर्थन का फैसला किया है। राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने इस बात के संकेत दिए हैं।
'मोदी लहर' से हुआ बड़ा उलटफेर, नीतीश को बचाएंगे लालू: जदयू को राजद का बिना शर्त समर्थन 
विधान सभा में राजद के 21 विधायक हैं। इनके समर्थन के बाद जदयू सरकार को बहुमत की समस्‍या नहीं रहेगी। 243 सदस्यों की विधान सभा में जदयू के पास 121 विधायक हैं। 4 सदस्यों वाली कांग्रेस का भी जदयू को समर्थन प्राप्त है।  READ MORE

 
 
 

 
 

 

 
 
 

 

Monday, May 19, 2014

इन पांच नेताओं ने डुबोई राहुल की लुटिया! अब गिर सकती है गाज

लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त हार के बाद कांग्रेस में खलबली है। पार्टी के भीतर हार के कारणों, नेतृत्व में बदलाव को लेकर चर्चा तेज है। सोमवार शाम को हार के कारणों पर माथापच्ची करने के लिए कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक होगी। लेकिन बैठक से पहले राहुल गांधी की कोर टीम आलोचना के घेरे में है। इस कोर
इन पांच नेताओं ने डुबोई राहुल की लुटिया! अब गिर सकती है गाज 
 कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर कहा है कि सोमवार को होने वाली पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया और राहुल को तभी इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए जब वे उसे लेकर गंभीर हों और उनके दिमाग में कोई और नेता हो  READ MORE

Friday, May 16, 2014

Bihar Election 2014 People Are Glued To The TV All Morning, Ladies Also In Recent

शुक्रवार के दिन सभी लोगों की दिनचर्या बदली-बदली सी थी। नेता क्या चुनाव से जुड़े लोग भी सुबह-सुबह जागे। सबसे पहले मंदिर में माथा टेका और मतगणना स्थल की ओर मूव कर गये। सुबह से ही मतगणना स्थल पर हर पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थे। कड़ी सुरक्षा के कारण भीड़ मतगणना स्थल के काफी दूर था। यहां  भी लोग अपने-अपने नेताओं के जीत के समीकरण बनाते दिखे। मतगणना स्थल की बात छोड़ दीजिए, शहरों में चौक-चौराहों से लेकर गांवों में भी चुनावी गणित बनते बिगड़ते रहे। हर कोई अपने-अपने रूप से विश्लेषण करते नजर आए।
 सुबह से टीवी से चिपके रहे लोग, महिलाओं ने भी जाना हाल
महिलाओं ने भी जाना हाल

सुबह से शुरू हुई मतगणना की जानकारी लेने और पल-पल प्रत्याशियों की जीत-हार की स्थिति जानने के लिए महिलाओं ने घर का काम सुबह में निबटा दिया। बच्चों के स्कूल नहीं थे, पति को भी दस बजे कार्यालय जाना था। महिलाएं अपने परिवार के साथ चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी हाल जानती रहीं।

Captain Amarinder Singh Won In Amritsar,Punjab

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली को कांटे की टक्कर में हरा दिया है। दो बड़े नेताओं के इस चुनावी जंग पर पूरे देश की नजर थी। जीत के बाद अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर लोगों का आभार जताया। समर्थकों ने भी आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई।
 मोदी के जेटली को कैप्टन ने किया पस्त, देखें तस्वीरें
इस जीत से अमरिंदर को मिलेगी ताकत
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के ताकत में कमी आई थी। विरोधियों ने हार का ठीकरा कैप्टन पर फोड़ा था। लोकसभा चुनाव के इस हाइप्रोफाइल जीत से अमरिंदर की साख फिर से मजबूत होगी और वे पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं।

BJP Candidate From Gurdaspur Vinod Khanna Won By 136 106 Votes

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद खन्ना 136106 वोट से जीते। 
भाजपा की जीत का कारणः
खन्ना के प्रति स्थानीय लोगों की सहानुभूति का असर देखने को मिला।  
गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी विनोद खन्ना 136106 वोट से जीते
इसी सीट से विनोद खन्ना तीन बार जीत चुके हैं और कभी भी विवादों के घेरे में नहीं रहे। जो की उनके लिए पॉजेटिव प्वाइंट था।
यहां मोदी फेक्टर काम कर गया। 
गुरदासपुर का ऊपरी हिस्सा भाजपा का गढ़ रहा है।

नरेंद्र मोदी जनता को व्यवसायियों का चौकीदार बना देंगे: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमले किए। राहुल ने कहा-मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 60 वर्षों में कुछ नहीं किया, मुझे चौकीदार बनाओ, मैं देश का विकास करूंगा। लेकिन, हकीकत यह है कि वे जनता को व्यवसायियों का चौकीदार बना देंगे। 
 नरेंद्र मोदी जनता को व्यवसायियों का चौकीदार बना देंगे: राहुल
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों और किसानों को नहीं, सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। राहुल गोपालगंज में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान किसी धर्म, किसी जाति या किसी प्रदेश का नहीं, बल्कि सबका है। राहुल बोले-बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है। कहा-भाजपा कहती है कि उसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, जबकि एनडीए सरकार के वक्त आतंकी घटनाओं में 22 हजार लोग मारे गए। वहीं यूपीए शासनकाल में 800 लोग मारे गए हैं।

Lok Sabha Elections 2014, BJP Lead On All 8 Seats Of Malwa-Nimar

मालवा-निमाड़ की सभी आठ सीटों के नतीजे लगभग प्राप्त हो चुके हैं। मोदी लहर पर सवार भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, ठीक उसी तरह का प्रदर्शन मालवा-निमाड़ में भी करने में पार्टी सफल रही है।
 MALWA-NIMAR RESULT : ताई की रिकॉर्ड आठवीं जीत, सभी आठ सीटों पर खिला कमल
भाजपा ने क्षेत्र की सभी आठ सीटों पर दमदार जीत दर्ज की है। इंदौर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा महाजन ने  कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को 4 लाख 66  हजार 467 मतों से पराजित कर रिकॉर्ड आठवीं बार जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। वहीं धार से भाजपा की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघार को 1 लाख 4 हजार 328 वोट से हराया।

Bjp Posters Just A Day Before Election Results

 गुरुवार की देर रात राजधानी के चौक-चौराहों पर आनन-फानन में होर्डिंग उतारने और लगाने की आपाधापी मची हुई थी। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बड़े-बड़े होर्डिंग्स के माध्यम से 'लीजिए आ गई मोदी सरकार' के नारे बुलंद कर रहे थे।
 मतगणना के पहले ही 'लीजिए आ गई मोदी सरकार', हर चौराहे पर लगे होर्डिंग

होर्डिंग में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ अपनी-अपनी तस्वीरें लगाने की होड़ मची हुई थी। फिरायालाल चौक पर लगे होर्डिंग्स लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे।
Read More.......

भाजपा कार्यालयों में जश्न का माहौल, बांटी गई मिठाइयां, देखें तस्वीरें

राजधानी समेत पूरे सूबे में भाजपा व उनके सहयोगी दलों के कार्यालयों में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा, लोजपा और रालोसपा के प्रदेश पार्टी कार्यालयों सहित जिला मुख्यालयों में सुबह से ही कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। आपस में मिठाइयां बांटीं जा रही है।
रंग-अबीर उड़ाए और उमंग से भरे युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी जिन्दाबाद, रामविलास पासवान जिंदाबाद और उपेन्द्र कुशवाहा के नारे लगा रहे हैं। इन कार्यालयों में सुबह से बाइक पर देश भक्ति के गाने और नरेन्द्र मोदी के गीत बज रहे थे। शहर में मोहल्लों में बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई बांटते रहे। कार्यालयों को फूल मालाओं से सजाया गया है। 
 भाजपा कार्यालयों में जश्न का माहौल, बांटी गई मिठाइयां, देखें तस्वीरें
पार्टी के पक्ष और सत्तारूढ़ दल जदयू के विरोध में नारेबाजी कर रहे भाजपा सहित अन्य सहयोगी पार्टी की स्थिति मजबूत होने की खबरें आने के साथ-साथ आतिशबाजी कर रहे हैं, ढोल नगाड़े बजने शुरु हो गये हैं और लड्डू बांटने का सिलसिला जारी है।

Bihar Vote Counting Elction 2014 Lok Sabha Elections

झारखंड में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। अब तक की मतगणना के मुताबिक बीजेपी कुल 14 में 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बाकी की दो सीटें कांग्रेस के हाथ में जाती दिख रही हैं। 
 
झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। शुरूआती रुझान एनडीए के पक्ष में जाते दिखते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कहीं कहीं जश्न का दौर भी शुरू हो गया है। अनुमान के मुताबिक एक बजे तक  स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दोपहर दो बजे तक पूरे राज्य का फैसला सामने होगा।
 LIVE : झारखंड में बड़ी जीत की ओर भाजपा, दो सीटों पर सिमटती दिख रही कांग्रेस
झाररखंड की धनबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह आगे चल रहे हैं।  वहीं, जमशेदपुर से भी भाजपा के ही विद्युत वरण महतो फिलहाल लीड कर रहे हैं। हजारीबाग से यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा बीजेपी की और सीट बढ़ाते दिख रहे हैं। वह निकटतम प्रतिद्वंदी सौरभ नारायण सिंह से आगे चल रहे हैं। लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव भाजपा के सुदर्शन भगत से आगे हैं। गोड्डा से निशिकांत दूबे (भाजपा) फुरकान अंसारी (कांग्रेस) से आगे चल रहे हैं।

जीत के बाद मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, आडवाणी से भी मिली तारीफ

नई दिल्‍ली. वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल गया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे। उधर, गांधीनगर से चुनाव जीतने के बाद लालकृष्‍ण आडवाणी ने भी मोदी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा चुनाव दुनिया में कहीं नहीं हुआ होगा, मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला है।
 PICS: जीत के बाद मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, आडवाणी से भी मिली तारीफ
चुनाव से पहले आए सर्वे के नतीजों और सभी चरणों का मतदान खत्‍म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होत दिख रहे हैं। ज्‍योतिषियों का अनुमान भी गलत साबित हो गया है। लेकिन, सटोरियों का अनुमान रुझानों के सबसे करीब है। सटोरियों ने भाजपा को 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। 

Mp Election 2014,Counting, Madhyapradesh

मप्र: 51 जिले में 29 सीटें पर 378 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर। चुनाव आयोग के 62 आब्जर्वरों की देखरेख में खुलेगा किस्मत का पिटारा। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए सभी 51 जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना की प्रक्रिया शासकीय भवनों के 321 कक्ष/हाल में 3 हजार 255 टेबिल पर करवाई जा रही है। इन टेबिलों पर 67 हजार 152 ईवीएम में डाले गए 2 करोड़ 96 लाख वोट की गिनती होगी। कुल डाक-मतपत्रों की संख्या 54 हजार 823 है। इनमें 26 हजार 241 सर्विस वोटर एवं 28 हजार 542 कर्मचारियों के डाक-मतपत्र शामिल हैं।
 MP LIVE: यहां जानिए मध्यप्रदेश की सीटों का पल-पल का हाल
प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में मतगणना के लिये 62 प्रेक्षक भेजे हैं। 51 जिले की मतगणना के लिये 59 मतगणना प्रेक्षक और एक प्रेक्षक विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये भेजा गया है। भोपाल और जबलपुर क्षेत्र की मतगणना के लिये आयोग ने दो विशेष प्रेक्षक भेजे हैं। आयोग के अवर सचिव एके पाठक भोपाल एवं अवर सचिव मलय मलिक जबलपुर में मतगणना की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखेंगे।
 

जजमेंट डे: कैंडिडेट टेंस, आज टूटेगा सस्पेंस

लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर शहर के वोटर्स ही नहीं देश भर की नजर है। आमतौर पर चुनावी शोर से दूर रहने वाले चंडीगढ़ के सेक्टरों में इस बार रोड शो की गूंज भी सुनाई दी। चुनाव में खास इंटरेस्ट न लेने वाले शहर के लोग 10 अप्रैल को लोकतंत्र के इस महापर्व में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करने घरों से निकले। पहली बार रात आठ बजे तक वोट डालने का इंतजार भी किया। वोटिंग में हिस्सेदारी ज्यादा थी, तो नतीजे के लिए बेसब्री से इंतजार भी। वोटिंग के बाद कयास लगते रहे कि चंडीगढ़ का सांसद कौन होगा। यहां चर्चा के केंद्र में बंसल, गुल और किरण ही रहे। लेकिन कुछ ही दिनों में शहर का चुनावी पारा उतरने भी लगा। अब चर्चा का केंद्र चंडीगढ़ से दिल्ली शिफ्ट हो चुका था। मार्केट, पार्क और घरों के अंदर बहस चल पड़ी थी कि दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा।
जजमेंट डे: कैंडिडेट टेंस, आज टूटेगा सस्पेंस
लेकिन अब जब फैसले की घड़ी नजदीक है, तो एक बार फिर बंसल, किरण और गुल की जीत-हार की बात घर-घर में हो रही है। 35 दिनों के बाद शुक्रवार को ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। तमाम दावों, वादों, भाषणों, तर्क-वितर्क को भूल जाइए, क्योंकि आज है जजमेंट डे।
Read More.........

Thursday, May 15, 2014

LIVE: महाराष्ट्र में जीत की ओर एनडीए, प्रदेश भर में जश्न शुरू

महाराष्ट्र में 16वीं लोकसभा की सभी 48 लोकसभा सीटों पर मतगणना चल रही है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार है जब भाजपा-शिवसेना गठबंधन को इतनी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। थोड़ी देर में और भी स्थिति साफ हो जाएगी।
 LIVE: महाराष्ट्र में जीत की ओर एनडीए, प्रदेश भर में जश्न शुरू
पूरे महाराष्ट्र में  मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर कुल 897 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए राज्यभर में कुल 40 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 4 केंद्र मुंबई में हैं। 

MP LIVE: यहां जानिए मध्यप्रदेश की सीटों का पल-पल का हाल

मप्र: 51 जिले में 29 सीटें पर 378 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर। चुनाव आयोग के 62 आब्जर्वरों की देखरेख में खुलेगा किस्मत का पिटारा। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए सभी 51 जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना की प्रक्रिया शासकीय भवनों के 321 कक्ष/हाल में 3 हजार 255 टेबिल पर करवाई जा रही है। इन टेबिलों पर 67 हजार 152 ईवीएम में डाले गए 2 करोड़ 96 लाख वोट की गिनती होगी। कुल डाक-मतपत्रों की संख्या 54 हजार 823 है। इनमें 26 हजार 241 सर्विस वोटर एवं 28 हजार 542 कर्मचारियों के डाक-मतपत्र शामिल हैं।
 MP LIVE: यहां जानिए मध्यप्रदेश की सीटों का पल-पल का हाल
ये जीते
  1. विदिशा-सुषमा स्वराज(भाजपा) ने  लक्ष्मण सिंह(कांग्रेस) को हराया।  
प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में मतगणना के लिये 62 प्रेक्षक भेजे हैं। 51 जिले की मतगणना के लिये 59 मतगणना प्रेक्षक और एक प्रेक्षक विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये भेजा गया है। भोपाल और जबलपुर क्षेत्र की मतगणना के लिये आयोग ने दो विशेष प्रेक्षक भेजे हैं। आयोग के अवर सचिव एके पाठक भोपाल एवं अवर सचिव मलय मलिक जबलपुर में मतगणना की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखेंगे।

XPERT ANALYSIS: The Common Man In Punjab Take To Marginalize Congress Party

भले ही आम आदमी पार्टी को देश के हिस्सों में निराशा मिली हो लेकिन पंजाब में अकाली दल और आप ने कांग्रेस को हाशिए पर धकेल दिया है। वर्तमान में अकाली दल चार सीटों खडूर साहिब, गुरदासपुर , होशियारपुर और अनंतपुर साहिब जबकि आम आदमी पार्टी पटियाला, संगरूर, फरीदकोट और फतेहगढ़ में आगे चल रही है। कांग्रेस पंजाब में जालंधर और अमृतसर सीट पर आगे चल रही है।
 EXPERT ANALYSIS: पंजाब में कांग्रेस को हाशिए पर ले गई आम आदमी पार्टी
पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बलजिंद्र सिंह बलि आज हमारे साथ हैं। उनकी माने तो आम आदमी पार्टी के पंजाब में आने से अकाली भाजपा गठबंधन को फायदा हुआ है। पंजाब में आप की एंट्री जहां अकालियों के लिए जहां रामबाण साबित हुई वहीं दूसरी और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस अब सकते में आ गई है। कांग्रेस के मुखिया प्रताप सिंह की चुनाव में नईया डूबने के बाद अब कांग्रेस को नए कप्तान की तलाश करनी ही होगी। अगर अमृतसर लोस चुनाव कैप्टन अमरिंद्र जीत जाते हैं तो वही कांग्रेस के सिंगल लाइन लीडरशिप होंगे।

PICTURES Of Celebration Of BJP, Lok Sabha Elections 2014


16 वीं लोकसभा का सरताज कौन होगा, इसका फैसला तो मतगणना पूरी होने के बाद ही होगा। लेकिन चुनावी नतीजे आने से पहले ही भाजपा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है। (LIVE: दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी आगे) सुबह से ही भाजपा मुख्‍यालय और प्रदेश कार्यालय पर जश्‍न का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी और रामलाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जश्‍न में शामिल हुए और उन्‍होंने खूब ढ़ोल बजाकर कार्यकर्ताओं का उत्‍साहवर्धन किया। (LIVE : रुझानों में एनडीए को बहुमत)
 








LIVE PICS: नतीजों से पहले जश्‍न मना रही भाजपा, आप भी देखें

यहां कार्यकर्ता नाच-गाकर जश्‍न मनाने में जुटे हुए हैं। सैकड़ों की संख्‍या में उत्साही समर्थक यहां सुबह ही ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंच गए थे। अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्‍यालय समर्थकों से अटे पड़ा है। पूरा अशोक रोड ढोल की तानों और आतिशबाजी से गूंज रहा है।
Read More.......

Delhi 2014 Lok Sabha Elections: Counting Of Votes In Delhi

16 वीं लोकसभा के लिए आ रहे शुरुआती रुझानों में दिल्ली में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है। सभी सातों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर चल रही है, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है। कांग्रेस खेमे से एक खबर और है कि सोनिया और राहुल गांधी दोपहर 2 बजे पत्रकारों से बात करेंगे।
 LIVE: दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी आगे, दो बजे मीडिया से बाते करेंगे राहुल और सोनिया
महत्‍वपूर्ण चांदनी चौक सीट से डॉ.हर्षवर्धन आगे चल रहे हैं। शुरूआती रुझानों में यहां वे कांग्रेस के कपिल सिब्बल और आप के आशुतोष को पछाड़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं, नई दिल्ली सीट से भाजपा की मीनाक्षी लेखी, ईस्ट दिल्ली से महेश गिरी, नॉर्थ-वेस्ट से उदित राज, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, नॉर्थ-ईस्‍ट सीट से मनोज तिवारी और साउथ दिल्ली से रमेश विधूड़ी आगे चल रहे हैं।

Election Result Live Modi Nda To Get Majority

वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है। चुनाव से पहले आए सर्वे के नतीजों और सभी चरणों का मतदान खत्‍म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होत दिख रहे हैं। ज्‍योतिषियों का अनुमान भी गलत साबित हो गया है। लेकिन, सटोरियों का अनुमान रुझानों के सबसे करीब है। रुझानों के मुताबिक केवल 493 सीटों में से ही भाजपा 243 सीटों पर जीतती दिख रही है। सटोरियों ने भाजपा को 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
 
मोदी खेमे में जश्‍न: रुझान के सबसे करीब है सटोरियों का अनुमान, एग्जिट पोल पीछे
मतदान के बाद आए सात एग्जिट पोल में से केवल दो में ही एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया था। चुनाव परिणामों पर कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया पार्टी प्रवक्‍ता मीम अफजल ने यह कहते हुए दी है कि मोदी ने जो जाति की राजनीति की, बांटने की राजनीति की उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि यह दंगों की जीत है, बांटने की राजनीति की जीत है।

Loksabha Election Counting Live Uttar Pradesh Latest News

यूपी के 75 जिलों की 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गि‍नती शुरू हो गई है। ईवीएम में बंद 1288 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। इस लोकसभा चुनाव में 8 करोड़ 7 लाख मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्डतोड़ 58.29 फीसदी मतदान किया।
 
COUNTING LIVE: बाराबंकी से पीएल पुनिया, आजमगढ़ से मुलायम पीछे
चुनाव परि‍णाम को लेकर यूपी पर देश-दुनि‍या की नि‍गाहें टि‍की हैं। सूबे से प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदार (मोदी, राहुल, मुलायम) चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कई और दिग्गज भी अपनी कि‍स्‍मत आजमा रहे हैं। 
 
इन प्रत्‍याशि‍यों में रायबरेली से सोनिया गांधी, गोरखपुर से भाजपा के योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज से भाजपा के जगदंबिका पाल, लखनऊ से भाजपा के राजनाथ सिंह, कानपुर से कांग्रेस के श्री प्रकाश जायसवाल शामि‍ल हैं।

Mp Election 2014,Counting, Madhyapradesh

भोपाल। मप्र: 51 जिले में 29 सीटें पर 378 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर। चुनाव आयोग के 62 आब्जर्वरों की देखरेख में खुलेगा किस्मत का पिटारा। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए सभी 51 जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना की प्रक्रिया शासकीय भवनों के 321 कक्ष/हाल में 3 हजार 255 टेबिल पर करवाई जा रही है। इन टेबिलों पर 67 हजार 152 ईवीएम में डाले गए 2 करोड़ 96 लाख वोट की गिनती होगी। कुल डाक-मतपत्रों की संख्या 54 हजार 823 है। इनमें 26 हजार 241 सर्विस वोटर एवं 28 हजार 542 कर्मचारियों के डाक-मतपत्र शामिल हैं।
MP LIVE: यहां जानिए मध्यप्रदेश की सीटों का पल-पल का हाल
प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में मतगणना के लिये 62 प्रेक्षक भेजे हैं। 51 जिले की मतगणना के लिये 59 मतगणना प्रेक्षक और एक प्रेक्षक विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये भेजा गया है। भोपाल और जबलपुर क्षेत्र की मतगणना के लिये आयोग ने दो विशेष प्रेक्षक भेजे हैं। आयोग के अवर सचिव एके पाठक भोपाल एवं अवर सचिव मलय मलिक जबलपुर में मतगणना की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखेंगे।

Narendra Modi Lucky Pen Prime Minister

देश में आम चुनाव खत्म हो चुके हैं। सभी उम्मीदवारों के लक ईवीएम में लॉक हो चुके हैं। इसके बाद सबकी निगाहें बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर लग गई हैं। वाराणसी से नामांकन प्रक्रिया के दौरान मोदी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पास किस्मत लिखने वाली कलम है।
 
इस चमत्कारी पेन के करिश्मे से CM से PM बनेंगे नरेंद्र मोदी?
अब इस बात पर चर्चा जोरों पर है कि क्या मोदी को सीएम बनाने वाली पेन उन्हें देश का पीएम बनवाएगी या फिर इस चमत्कारी पेन का करिश्मा सीएम पद तक के लिए ही था।

The Lokshabha Elections Results Of Himachal

शिमला। हिमाचल राज्य से भी भाजपा को शुरुआत रुझान में बढ़त दिखाई दे रही है। हमीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं।
हिमाचल के चुनावी इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो अब तक हुए 15 लोकसभा के चुनाव में उसी पार्टी को जनता का अपर हैंड मिलता रहा है जिसकी राज्य में सरकार रही है।
 HIMACHAL LIVE: जानें किस सीट से कौन आगे कौन पीछे....
प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं और विधानसभा की 68 सीटें। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी की लहर पर चुनाव लड़ा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने बीते 10 सालों में किए गए विकास कार्यों को अपना मुद्दा बनाया था। प्रदेश में 48,10,000 लाख मतदाता हैं। इनमें से करीब 31,26,500 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इन्हीं लोगों ने प्रदेश की चार सीटों से खड़े हुए 38 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला किया है।

Loksabha Election Counting Live Uttar Pradesh Latest News

यूपी के 75 जिलों की 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गि‍नती शुरू हो गई है। ईवीएम में बंद 1288 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। इस लोकसभा चुनाव में 8 करोड़ 7 लाख मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्डतोड़ 58.29 फीसदी मतदान किया।
 
COUNTING LIVE: मोदी-राहुल-मुलायम के भाग्य का फैसला आज, मतगणना शुरू 
चुनाव परि‍णाम को लेकर यूपी पर देश-दुनि‍या की नि‍गाहें टि‍की हैं। सूबे से प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदार (मोदी, राहुल, मुलायम) चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कई और दिग्गज भी अपनी कि‍स्‍मत आजमा रहे हैं। 
 
इन प्रत्‍याशि‍यों में रायबरेली से सोनिया गांधी, गोरखपुर से भाजपा के योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज से भाजपा के जगदंबिका पाल, लखनऊ से भाजपा के राजनाथ सिंह, कानपुर से कांग्रेस के श्री प्रकाश जायसवाल शामि‍ल हैं।

Loksabha Election 2014: Voting Ends, Exit Poll Result Out

लोकसभा चुनाव 2014 के नौ दौर की वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। आज तक सिसेरो के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के संकेत दिख रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबकि एनडीए को 261-283, यूपीए को 110-120 और अन्य 150-162 सीटें मिलने का अनुमान अपने एग्जिट पोल में लगाया है।
EXIT POLL: रिकॉर्ड सीटों के साथ बहुमत लाएगा NDA
इंडिया टीवी ने अपने एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया है कि एनडीए को 289, यूपीए को 101, 'आप' को 5 और अन्य 148 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, टाइम्स नाउ ओआरजी ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 249 और यूपीए 148 सीटें दी हैं। कांग्रेस ने अपने चुनावी इतिहास में आज तक कभी भी 114 सीटों से कम नहीं हासिल किया है।
Read more.......

नए सांसदों की अगवानी को तैयार दिल्ली, कार्यक्रम की रूपरेखा भी की गई तय

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद चुने गए सांसदों का दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने इसे ध्यान में रखकर नए सांसदों की अगवानी के खास इंतजाम किए हैं। नई लोकसभा के लिए एक संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई है। नई सरकार की सहमति के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 
 नए सांसदों की अगवानी को तैयार दिल्ली, कार्यक्रम की रूपरेखा भी की गई तय
नए चुने गए सांसद 17 तारीख से दिल्ली आएंगे।  दिल्ली एयरपोर्र्ट और रेलवे स्टेशन पर सांसदों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राज्य भवनों, गेस्ट हाउस और थ्री स्टार होटल में भी सांसदों को रोकने के लिए बुकिंग की गई है।

भाजपा खेमे में बैठकों का दौर, कांग्रेस के पोस्‍टर से गायब हुए सोनिया-राहुल के नाम

नई दिल्‍ली. चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई है, जबकि कांग्रेस खेमे में घट रही घटनाओं और बयानबाजी से ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी ने अभी से हार मान ली है। भाजपा खेमे की बात करें तो गुरुवार सुबह से ही भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया। सुबह-सुबह ही अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।
भाजपा खेमे में बैठकों का दौर, कांग्रेस के पोस्‍टर से गायब हुए सोनिया-राहुल के नामदूसरी ओर, कांग्रेस खेमे में सन्‍नाटा का माहौल है। पार्टी के मुख्‍यालय में भी कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। मुख्‍यालय के लॉन में टेंट वगैरह लगाए जा रहे थे। 16 मई को मीडिया के लिए कियोस्‍क बनवाए जा रहे हैं। लेकिन, खास बात यह दिखी कि यहां लगाए गए बड़े-बड़े पोस्‍टर में राहुल  READ MORE

भाजपाइयों ने अभी से मोदी को बनाया 'पीएम', जयललिता ने तारीफ करने वाले नेता को निकाला

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भाजपा में एनडीए सरकार बनने को लेकर उत्‍साह इतना बढ़ गया है कि मेरठ में भाजपाइयों ने अभी से एक पोस्‍टर लगा दिया है, जिसमें नरेंद्र मोदी को पीएम घोषित कर दिया गया है। इसमें भाजपा नेताओं द्वारा जनता को 'नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हार्दिक बधाई' दी गई है। उधर, एआईएडीएमके और तेलंगाना राष्‍ट्र समिति जैसी पार्टियों ने एनडीए को समर्थन देने के मुद्दे पर सस्‍पेंस बरकरार रखा है।
भाजपाइयों ने अभी से मोदी को बनाया 'पीएम', जयललिता ने तारीफ करने वाले नेता को निकाला 
जयललिता ने पार्टी के सीनियर नेता के मलयसामी को बाहर का रास्‍ता दिखाया। मलयसामी ने ऐसे संकेत दिए थे कि जयललिता एनडीए को समर्थन दे सकती हैं। मलयसामी ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी जयललिता के अच्‍छे मित्र हैं, भले ही दोनों के बीच राजनीतिक स्‍तर पर भिन्‍नता हो।   
आगे पढ़ें: 17 को दिल्‍ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, होगा मोदी का भव्‍य स्‍वागत

भाजपा अपने बूते लाएगी 235 सीटें, कांग्रेस को मिलेंगी महज 79

चुनावी नतीजे आने से पहले तमाम एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए गठबंधन को जबर्दस्‍त जीत मिलने की बात कही जा रही है। अब एनडीटीवी-हंसा रिसर्च ग्रुप की तरफ से किए गए एग्जिट पोल में भी यही बात दोहराई गई है। इसमें कहा गया है कि देश भर की 543 सीटों में से एनडीए को 279 सीटें मिल सकती हैं।
EXIT POLL : भाजपा अपने बूते लाएगी 235 सीटें, कांग्रेस को मिलेंगी महज 79 
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को अकेले दम पर 235 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस के पाले में 79 सीटें जाने की बात कही गई है। अगर वास्‍तव में ऐसा होता है तो यह कांग्रेस का अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा। आगे की स्‍लाइड्स में देखें किस राज्‍य में किस पार्टी को कितनी सीटें

कौन करेगा मोदी की ताजपोशी- अम्मा, दीदी या बहनजी? समझिए

एग्जिट पोल के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी प्रफुल्लित है। भाजपा नेता यह मान कर ही चल रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी। पोल भी इस ओर संकेत करते हैं कि भाजपा 2014 के लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। लेकिन अगर भाजपा और सहयोगी पार्टियां 272 का जादुई आंकड़ा छूने में असफल रही तो देश की तीन बड़ी महिला नेताओं की अगली of

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ही एग्जिट पोल जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए अच्छे नतीजों की ओर संकेत कर रहे हैं। अगर भाजपा और सहयोगी दल 272 तक नहीं पहुंचते तो दोनों अगली सरकार में किंग मेकर की भूमिका निभा सकती हैं।

Wednesday, May 14, 2014

IIT जाने का सपना टूटा तो IGNOU से की पढ़ाई, Microsoft से 5 करोड़ का ऑफर

हालात से हार नहीं मान लगातार आगे बढ़ने के जज्‍बे की एक और मिसाल सामने आई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के नीमवाला गांव के निवासी विरेंदर रायका को दुनिया की जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने करीब 5 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर किया है। विरेंदर ने इग्‍नू से बीटेक किया है। गौरतलब है कि उनका सपना आईआईटी से पढ़ने का था, लेकिन गरीबी की वजह से वह आईआईटी में दाखिला नहीं ले सके थे। विरेंदर ने एंटी हैकिंग सॉफ्टवेयर डेवलप कर दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पीटर केलिन की ओर से विरेंदर को जारी ऑफर लेटर में ज्वॉइनिंग के लिए 4 दिसंबर, 2014 तक का वक्‍त दिया गया है।


विरेंदर ने 2010 में आईआईटी के लिए क्वालिफाइ किया था। लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्‍हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। विरेंदर ने फिर 2011 में इग्नू में एडमिशन लिया। इसके बाद वह ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालते रहे।
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर 2013 में उन्‍हें 1.12 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया था, लेकिन वह ज्‍वॉइन करने को राजी नहीं हुए। बाद में 2014 में इसी कंपनी ने दोबारा उन्‍हें 4.85 करोड़ रुपए का ऑफर किया।

वाजयेपी से बड़े नेता बन जाएंगे माेदी? जानें दोनों के काम के तरीके में क्‍या है फर्क

चुनाव बाद हुए एग्जिट पोल के नतीजों के लिहाज से एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पूरे आसार हैं। पोल की मानें तो 2014 में मोदी की अगुवाई में बीजेपी अपने चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में लड़े गए 1998 के आम चुनाव के अपने अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़ों (182 लोकसभा सीट) को भी पार कर जाएगी। तो क्या मोदी बीजेपी के सबसे बड़े नेता बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं? क्या वह पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के अब तक के सबसे बड़े नेता माने गए अटल बिहारी वाजपेयी से भी ज्‍यादा कद्दावर साबित हो सकते हैं?

बीजेपी के भीतर पार्टी के सबसे कद्दावर नेता माने गए वाजपेयी की छवि 'विकास पुरुष' की तो उनके समकालीन नेता आडवाणी की छवि 'लौह पुरुष' की मानी जाती रही है। लेकिन मोदी के समर्थक कहते हैं कि उनके नेता टू-इन-वन हैं। समर्थकों की नजरों में मोदी विकास पुरुष भी हैं और लौह पुरुष भी। सपा के पूर्व हाई प्रोफाइल नेता और आरएलडी के टिकट पर फतेहपुर सीकरी से इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ रहे अमर सिंह मोदी के बारे में कहते हैं, 'मोदी में अटल, आडवाणी और प्रमोद महाजन की छवि नजर आती है।' फिलहाल हम मोदी और वाजपेयी की तुलना उनकी शख्सियत और कामकाज के तरीके से कर सकते हैं।