Monday, May 5, 2014

भाजपा को जिताने में लगे हैं नीतीश के 50 विधायक, खतरे में बिहार सरकार?

लोकसभा चुनाव से इतर, बिहार में दूसरे सियासी घमासान की जमीन तैयार हो गई है। नीतीश सरकार के भविष्य को लेकर सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा के नेता अपने-अपने दावे और तर्कों के तीर लेकर मैदान में उतर आए हैं। भाजपा  के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा-जदयू के 50 से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं। ये विधायक लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की मदद भी कर रहे हैं।
पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा नीतीश सरकार गिराने का कोई प्रयास नहीं करेगी। सरकार आपसी खींचतान से ही गिर जाएगी। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा था कि 21 मई के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी।
 
भाजपा का कहना है कि सरकार अल्पमत में है। लेकिन, जदयू का दावा है कि सरकार पूरी तरह बहुमत में है। दोनों दलों के छुटभइये से लेकर शीर्ष नेता तक एक-दूसरे के दर्जनों विधायकों के संपर्क में होने का दंभ भी भर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment