Friday, June 27, 2014

इंग्‍लैंड में प्रैक्टिस मैच के पहले दिन घायल हुए शिखर धवन, कोहली हुए फेल

इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया ने जोरदार आगाज किया। लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के पहले दिन शिखर धवन, गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा ने हाफ सेंचुरी लगाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 'इंडियंस' ने 4 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 47 रन और  READ MORE
इंग्‍लैंड में प्रैक्टिस मैच के पहले दिन घायल हुए शिखर धवन, कोहली हुए फेल
 

 
 

 

 
 

 
 



 
 

 
 


Wednesday, June 18, 2014

हाथ में बंदूक ताने ये हैं NSG के जवान, साए की तरह रहे आडवाणी के साथ

मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी यशवंत सिन्हा से मिलने पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले झारखंड पुलिस बल और एनएसजी कमांडोज ने उनके आने-जाने के पूरे रास्ते का जायजा लिया। हेलिकॉप्टर से उतरने तक हजारीबाग जेल तक हर जगह एनएसजी कमांडो मुस्तैद दिखे।

हाथ में बंदूक ताने ये हैं NSG के जवान, साए की तरह रहे आडवाणी के साथ 
वे यहां हजारीबाग जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मनाने झारखंड पहुंचे थे। 11 बजे के आसपास रांची पहुंचे। फिर शाम साढ़े चार बजे दिल्ली लौट गए। बिजली मुद्दे पर आंदोलन के दौरान यशवंत सिन्हा पर बिजली अधिकारियों से गलत बरताव का आरोप लगा था। इस मामले में वे जेल में हैं।

Tuesday, June 17, 2014

यूपी: अब सीतापुर में पेड़ से लटकती मिली पति-पत्‍नी की लाश

यूपी में हत्‍या के बाद शव को पेड़ से लटकाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र का है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
यूपी: अब सीतापुर में पेड़ से लटकती मिली पति-पत्‍नी की लाश
यूपी में हत्‍या के बाद पेड़ से लटकाने का यह पहला मामला नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आम के पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी पाई गई। दोनों ने प्रेम-विवाह किया था। इस मामले की अभी तक जांच चल रही है।  

महंगाई बढ़ने के साथ ही मोदी के लिए बढ़ी अच्‍छे दिन लाने की चुनौती

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने महंगाई कम करने को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है, लेकिन हालात ऐसे बन रहे हैं कि सरकार के लिए बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण मुश्किल हो सकता है
महंगाई बढ़ने के साथ ही मोदी के लिए बढ़ी अच्‍छे दिन लाने की चुनौती?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
देश में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर मई में 6.01% हो गई है। इससे पहले, अप्रैल में यह  5.2% थी। अगर महंगाई दर बढ़ती रही तो रिजर्व बैंक की ओर से ब्‍याज दराें में कटौती की संभावना और कम हो जाएगी। बता दें कि सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, मई में थोक महंगाई दर, दिसंबर 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अच्‍छे दिन आखिर कैसे आएंगे ये पढ़िए

Monday, June 16, 2014

भूटान की संसद में मोदी का भाषण शुरू, कहा- यहां संबोधित करना गर्व की बात


 भूटान की संसद में मोदी का भाषण शुरू, कहा- यहां संबोधित करना गर्व की बात 

भूटान की संसद में मोदी का भाषण सोमवार को शुरू हो गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अपने पहले विदेश दौरे के तहत भूटान पहुंचे। रविवार शाम भूटान के राजा जिग्‍मे खेसर वांगचुक से मुलाकात करने के बाद मोदी ने उन्हें सपत्नीक भारत आने का न्योता दिया।
इससे पहले रविवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी का विमान भूटान के एकमात्र अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पारो पर उतरा और वह वहां से राजधानी थिंपू के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के अलावा और अन्‍य कई अधिकारियों ने की। यहां भूटान की सेना ने उन्‍हें करीब 20 मिनट तक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आगे देखें: भूटान पहुंचे पीएम मोदी की तस्‍वीरें

खत्‍म हुआ कानून का राज, फिर भी मंत्रियों से बोले मुलायम- निश्चिंत रहें, कार्रवाई नहीं होगी

बलात्‍कार और हत्‍या के चलते बदनाम हो रहे उत्‍तर प्रदेश में अपराध रुक नहीं रहे हैं। फिरोजाबाद में गश्‍त पर निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्‍या के बाद जहां लोग भड़के हुए हैं, वहीं प्रशासन सुस्‍त है।
UP: खत्‍म हुआ कानून का राज, फिर भी मंत्रियों से बोले मुलायम- निश्चिंत रहें, कार्रवाई नहीं होगी
बताया जाता है कि राज्‍य की सत्‍ताधारी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रविवार को बुलाई गई एक बैठक में मंत्रियों को पूरी तरह आश्‍वस्‍त कर दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। इस बैठक में कानून-व्‍यवस्‍था के बिगड़े हालात के बजाय लोकसभा चुनाव में हार के कारणों    READ MORE

Thursday, June 12, 2014

मंडी हादसा: 8वां शव बरामद, पढ़ें बचे स्‍टूडेंट की आपबीती और देखें घटना का वीडियो

मंडी. ब्‍यास नदी में हुए हादसे में अभी तक आठ स्‍टूडेंट्स की लाश बरामद हो चुकी है। आठवां शव गुरुवार को बरामद किया गया। लेकिन पानी में बह गए 17 छात्रों और एक टूर मैनेजर का अभी तक कोई सुराग नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि शवों को ढूंढने का काम गुरुवार को भी जारी रहेगा।
मंडी हादसा: 8वां शव बरामद, पढ़ें बचे स्‍टूडेंट की आपबीती और देखें घटना का वीडियो 
हम मनाली के टूर पर निकले थे। कुल मिलाकर हम 48 लोग थे, जिनमें छात्रों के अलावा तीन फैकल्टी मैंबर्स, उन्हीं में से एक टीचर का बच्चा था। हम  उस जगह (जहां हादसा हुआ) पर कुछ देर ठहरने के लिए रुके थे। वहां एक नदी थी जिसमें करीब एक फीट गहरा पानी होगा। एक नोटिस या वार्निंग बोर्ड भी लगा था जिस पर किसी आगे की स्‍लाइड में देखें: हादसे का वीडियो

1 अगस्‍त से तत्काल कोटे में नहीं मिल सकता है वेटिंग टिकट, रेल बजट में दिखेंगे कई बदलाव

रेल यात्रियों को अब तत्काल कोटे की टिकट में वेटिंग नहीं मिल पाएगी। नई व्यवस्था के 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि ट्रेनों में तत्काल कोटे के तहत तय बर्थ की ही बुकिंग की जाएगी। इसके बाद बुकिंग बंद कर दी जाएगी। यात्रियों को तत्काल का वेटिंग टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
1 अगस्‍त से तत्काल कोटे में नहीं मिल सकता है वेटिंग टिकट, रेल बजट में दिखेंगे कई बदलावशुल्क में कटौती के संकेत : तत्काल कोटे के तहत बर्थ बुक करने के लिए यात्रियों को निर्धारित किराए से 150 रुपए अतिरिक्त रकम शुल्क के रूप में देनी होती है। एसी कोच के लिए यह रकम 300 रुपए से अधिक तक होती है। यात्रा नहीं करने पर भी तत्काल टिकट रद्द नहीं होता है।

यूपी: हमीरपुर के थाने में गैंगरेप, मुरादाबाद में पेड़ से टंगी मिली एक और लाश, DGP बोले- रेप रूटीन घटना है

यूपी में बलात्‍कार जैसे जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा वाकया तो और डराने वाला है क्‍योंकि जिन पुलिसवालों पर सुरक्षा देने की जिम्‍मेदारी होती है, उन्‍हीं पर थाने में एक महिला से गैंगरेप का आरोप है। मामला हमीरपुर जिले का है, जहां एक महिला को रातभर बंधक बनाकर उससे गैंगरेप किया गया। उधर, मुरादाबाद में 16 साल की एक लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है।
यूपी: हमीरपुर के थाने में गैंगरेप, मुरादाबाद में पेड़ से टंगी मिली एक और लाश, DGP बोले- रेप रूटीन घटना है 
इस सब घटनाओं और यूपी की बद से बदतर होती सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच राज्‍य के टॉप पुलिस अधिकारी ने विवादास्‍पद बयान दे दिया है। यूपी के डीजीपी ने कहा कि रेप की घटनाएं रूटीन हैं। उधर, इस बयान को देने के बाद डीजीपी गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे।  READ MORE

Tuesday, June 10, 2014

प्रेग्नेंट वाल्श का BABY BUMP के साथ स्टाइलिश अंदाज, देखें PICS

'द फॉर्मर गर्ल्स अलाउड' स्टार किम्बरले वाल्श मां बनने वाली हैं, फिर भी उनके ग्लैमर में कोई कमी नहीं आई है। 32 वर्षीय किम्बरले रविवार को ITV स्टूडियो से निकलती दिखाई पड़ीं। इसका मतलब है कि प्रेग्नेंसी में भी उन्होंने अपना रेग्युलर काम छोड़ा नहीं है और शायद यही उनकी फिटनेस का राज़ भी है।
प्रेग्नेंट वाल्श का BABY BUMP के साथ स्टाइलिश अंदाज, देखें PICS
प्रेग्नेंसी में जहां औरतें ढीले-ढाले कपड़े पहनती हैं, किम्बरले ने स्किन टाइट फ्लोरल पर्पल ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था। दरअसल, आजकल सेलिब्रिटीज में बेबी बंप दिखाने का फैशन ही चल पड़ा है। जो भी हो, इस ड्रेस में किम्बरलेन बहुत ही स्टाइलिश और सेक्सी दिख रही थीं।  

आसाराम को लड़कियों के साथ 'आपत्तिजनक हाल में देखने वाले' गवाह की मौत

बलात्‍कार का आरोप झेल रहे कथावाचक आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले अमृत प्रजापति की मंगलवार को मौत हो गई। उन पर करीब 20 दिन पहले राजकोट में दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाई थी। तब से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 10 जून की सुबह उनकी मौत हो गई। प्रजापति ने अपने ऊपर हुए हमले के छह संदिग्धों के नाम एक कागज पर लिख कर पुलिस को दिए थे।
आसाराम को लड़कियों के साथ 'आपत्तिजनक हाल में देखने वाले' गवाह की मौत 
रजापति ने आसाराम पर आरोप लगाया था कि वे अफीम का सेवन करते थे। इसे वे पंचेड़ बूटी कहते हैं। प्रजापति ने यह भी दावा किया था कि आसाराम रतलाम से 17 किलोमीटर दूर पंचेड़ आश्रम में खुद अफीम आगे पढ़ें: आसाराम के आश्रम ने कैसे किया था प्रजापति पर पलटवार

दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-आप के नेताओं में हुई गुप्‍त मुलाकात

दिल्‍ली की सत्‍ता छोड़ने वाले आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बिना चुनाव फिर से राजधानी की सत्‍ता पाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ परदे के पीछे बातचीत कर रही है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस ने इस बात का दावा किया है। अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक
दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-आप के नेताओं में हुई गुप्‍त मुलाकात
इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। दिल्‍ली में बीजेपी ने तो इन दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ कर सभी 7 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की। बताया जा 

Monday, June 9, 2014

मोदी सरकार का एजेंडा पेश, जानें महंगाई रोकने के अलावा और क्‍या हैं प्राथमिकताएं

 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने संबोधन के दौरान महंगाई से निपटने को नई सरकार के सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। दोनों सदनों के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने मोदी सरकार के एजेंडे को पेश किया।
मोदी सरकार का एजेंडा पेश, जानें महंगाई रोकने के अलावा और क्‍या हैं प्राथमिकताएंबता दें कि अभिभाषण के बाद दोनों सदनों के महासचिव अभिभाषण की प्रति पटल पर रखेंगे। भाजपा की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा में और राजीव प्रताप रुडी लोकसभा में बहस की शुरुआत करेंगे। READ MORE 

दुनिया की अजीबोगरीब जोड़ियां, किसी ने लाश तो किसी ने खुद से रचाई शादी

जॉर्जिया के ऑगस्टा के रहने वाले काइली की प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। 31 वर्षीय काइली अपनी दादी की उम्र की महिला (91 वर्षीय) मेरजोरे मैक्कूल के साथ प्यार में हैं। इनके रिश्ते ने पांच साल का सफर पूरा कर लिया है।
दुनिया की अजीबोगरीब जोड़ियां, किसी ने लाश तो किसी ने खुद से रचाई शादी 
थाईलैंड के रहने वाले चाडिल डिफी को अपनी जिंदगी उस वक्त उजड़ी हुई दिखने लगी, जब उसकी गर्लफ्रेंड सरण्या कमसूक की मौत हो गई। सरण्या की एक कार हादसे में मौत हो गई थी। वो भी उस वक्त जब उसने अपने काम पर ध्यान देने के लिए सरण्या से शादी करने से इनकार कर दिया था।  

Friday, June 6, 2014

मोदी इफेक्‍ट? मंत्री ने दफ्तर में बैन किया पेन, काउंटर का फोटो लेने पर भड़कीं स्‍मृति

नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्‍यमंत्री रहते हुए 'गुजरात मॉडल' की इतनी बात की कि केंद्र में भी बतौर प्रधानमंत्री उनकी कार्यशैली लगातार सुर्खियां बन रही हैं। 18 घंटे काम करने वाले मोदी अफसरों और मंत्रियों की कार्यशैली भी नई तरह की बनाना चाहते हैं। साफ-सफाई से लेकर अफसरों से संवाद तक का वह नया तरीका अपना रहे हैं। बताया जाता है कि अफसरों को उन्‍होंने साफ संदेश दिया ह
मोदी इफेक्‍ट? मंत्री ने दफ्तर में बैन किया पेन, काउंटर का फोटो लेने पर भड़कीं स्‍मृति
 
मोदी ने अपने मंत्रियों को सौ दिन का एजेंडा बनाने के लिए पहले ही कह दिया है। उन्‍हें 'स्टिंग ऑपरेशन' के प्रति आगाह भी किया गया है। मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि विपक्ष साजिशन स्टिंग ऑपरेशन कर उन्‍हें फंसवा सकता है, इसलिए सचेत रहें। शायद मंत्रियों पर इसका असर दिखने भी लगा है। इसलिए

अमृतसर: ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी पर स्‍वर्ण मंदिर में चलीं तलवारें, 12 घायल

ऑपरेशन ब्‍लू स्टार की बरसी पर शुक्रवार को स्‍वर्ण मंदिर के अंदर दो सिख गुट आपस में भिड़ गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विवाद उस वक्‍त शुरू हुआ जब शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्‍व वाले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह द्वारा अकाल तख्‍त के मंच से भाषण देने का विरोध किया।
अमृतसर: ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी पर स्‍वर्ण मंदिर में चलीं तलवारें,  12 घायल 
मान के समर्थकों ने विरोध जताते हुए अकाल तख्‍त के जत्‍थेदार ज्ञानी गुरवचन सिंह से माइक छीनने की कोशिश की। इस पर स्‍वर्ण मंदिर का संचालन करने वाली एसजीपीसी के टास्‍क फोर्स मेंबर मान के समर्थकों से भिड़ गए। दोनों तरफ से तलवारें और कृपाण चलीं, जिसमें 12 लोगों के घायल होने की खबर है 

AAP का संकट बढ़ा: कानूनी पचड़े में फंसे केजरीवाल, मनीष-योगेंद्र में छिड़ा लेटर वार

आम आदमी पार्टी के मुख्यिा अरविंद केजरीवाल जहां मानहानि केस में कानूनी पचड़े में फंस गए हैं (उनके खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय किए गए), वहीं पार्टी के दो बड़े नेता 'लेटर वार' में उलझ गए हैं। पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसौदिया ने पहले चिट्ठी लिखकर पार्टी की हालत का जिम्मेदार योगेन्द्र यादव को ठहराया तो अब योगेंद्र ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने दिशा खो दी है।
AAP का संकट बढ़ा: कानूनी पचड़े में फंसे केजरीवाल, मनीष-योगेंद्र में छिड़ा लेटर वार 
माना जा रहा है कि यादव की चिट्ठी मनीष सिसौदिया द्वारा उन्‍हें लिखे पत्र का जवाब है। सिसौदिया की एक चिट्ठी मीडिया में सार्वजनिक हुई है। चिट्ठी में मनीष ने कहा है कि केजरीवाल कुछ साल दिल्ली में ही राजनीति करना चाहते थे और वह लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ थे 

Thursday, June 5, 2014

जानें लोकसभा में विपक्ष का नेता क्‍यों है जरूरी, मिलती हैं किस तरह की सुविधाएं

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर प्रस्‍तावित कर दिया है, लेकिन पार्टी यह दर्जा पाने में कामयाब रहेगी या नहीं, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में महज 44 सीटें आई हैं और लोकसभा में विपक्षी पार्टी बनने के लिए कुल सीटों का कम से कम 10 प्रतिशत लाना अनिवार्य होता है। 543 सीटों के
जानें लोकसभा में विपक्ष का नेता क्‍यों है जरूरी, मिलती हैं किस तरह की सुविधाएं 
सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार किसी कांग्रेसी नेता को लोकसभा में विपक्ष का दर्जा देगी या नहीं, इस पर सस्‍पेंस का माहौल बना हुआ है। इस बारे में एनडीए के मैनेजरों ने तो ऐसे संकेत भी दिए हैं कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और   READ MORE 

पिता को मुखाग्नि देते वक़्त जले बेटी के हाथ, लोगों ने भी नहीं मानी अपील

महाराष्ट्र में बीड जिले के परली में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। उनकी बड़ी बेटी पंकजा ने मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई देने उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ अंतिम संस्कार के बाद बेकाबू हो गई। हादसे की सीबीआई जांच की मांग के साथ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। कई बड़े नेताओं का घेराव किया।
पिता को मुखाग्नि देते वक़्त जले बेटी के हाथ, लोगों ने भी नहीं मानी अपील 
मुखाग्नि देते वक्त धक्का मुक्की की वजह से मुंडे की बेटी पंकजा का हाथ भी मामूली रूप से झुलस गया। वह लोगों से शांत रहने की अपील करती रहीं, पर भीड़ नहीं मानी। उधर, घटना के बाद पंकजा ने सभी नेताओं से माफी मांगी है, जिन्हें निशाना बनाया गया।                आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें 

मोदी सरकार पर भड़का चीन, पाकिस्‍तान-रूस ने भी बढ़ाई भारत की चिंता

पड़ोसी देशों और अमेरिका के रिश्‍तों से जुड़ी कई खबरें हैं। अमेरिका से रिश्‍ते मजबूत होने के संकेत देने  वाली खबर है, तो चीन और पाकिस्‍तान से भारत की परेशानी बढ़ाने वाली खबरें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका जाकर राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
मोदी सरकार पर भड़का चीन, पाकिस्‍तान-रूस ने भी बढ़ाई भारत की चिंता 
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने को लेकर पैदा हुए विवाद तो जाहिर है, लेकिन इस दौरान चीन के साथ भी विवाद हुआ था। दरअसल, चीन ने निर्वासन में रह रहे तिब्‍बती सरकार के राजनीतिक प्रमुख लोबसांग सांगेय की  

Wednesday, June 4, 2014

मुंडे को श्रद्धांजलि देकर स्थगित हुआ संसद के विशेष सत्र का पहला दिन

संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। हालांकि आज कोई काम नहीं हो सका। सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
मुंडे को श्रद्धांजलि देकर स्थगित हुआ संसद के विशेष सत्र का पहला दिन 
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मुंडे के निधन के चलते आज नए सांसदों का शपथ ग्रहण भी नहीं हो सका। अब नए सांसदों को कल यानी पांच जून को शपथ दिलाई जाएगी, जो अगले दिन दोपहर तक चल सकती है। प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। READ MORE

मुंडे की मौत पर बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल, साथ में खड़ा दिखा हर बड़ा चेहरा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मुंडे के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के दिल्ली दफ्तर लाया गया। यहां मुंडे का पूरा परिवार मौजूद था। इस दौरान पार्टी और विपक्ष के सभी बड़े नेता बीजेपी दफ्तर पहुंचे। मुंडे के निधन की खबर मिलते ही उनका परिवार दिल्ली पहुंचा। उनकी पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुंडे की मौत पर बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल, साथ में खड़ा दिखा हर बड़ा चेहरा 
दिल्‍ली बीजेपी दफ्तर में आखिरी दर्शन के बाद मुंडे के शव को मुंबई ले जाया गया। शाम 7 बजे के आसपास मुंडे का शव मुंबई पहुंच गया। यहां से शव मुंडे के आवास पर ले जाया गया। यहां बॉलीवुड एक्‍टर विवेक ओबेराय, रीतेश देशमुख और एक्‍ट्रेस हेमा मालिनी के अलावा राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे,  येदियुरप्पा, राजीव रुडी जैसे  

परली पहुंचा मुंडे का पार्थिव शरीर तो बेकाबू भीड़ ने फेंके पत्‍थर, पंकजा की अपील पर हुए शांत

दिल्‍ली में सड़क हादसे में आकस्मिक निधन के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर बीड जिले स्थित उनके पैतृक गांव परली ले जाया गया। परली में मुंडे के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में लोग मौजूद थे
LIVE : परली पहुंचा मुंडे का पार्थिव शरीर तो बेकाबू भीड़ ने फेंके पत्‍थर, पंकजा की अपील पर हुए शांत 
इससे पहले बुधवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से मुंडे का पार्थिव शरीर लातूर पहुंचा था। उस वक्‍त प्रकाश जावड़ेकर और राजीव प्रताप रूडी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उधर, बुधवार को 16वीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। हालांकि, पहले दिन मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन ऊपर फोटो में: परली में बेकाबू भीड़ से शांति की अपील करतीं पंकजा

Tuesday, June 3, 2014

मुंडे को मोदी ने दी श्रद्धांजलि: महाराष्‍ट्र भाजपा को मौत में दिखी साजिश, CBI जांच की मांग

भाजपा नेता अवधूत वाग को गोपीनाथ मुंडे की मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र भाजपा की ओर से हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। महाराष्‍ट्र भापजा के प्रवक्‍ता अवधूत ने सवाल उठाया है कि मुंडेजी हमेशा गार्ड्स के साथ हाई सिक्‍योरिटी व्‍हीकल में सफर करते थे,
LIVE: मुंडे को मोदी ने दी श्रद्धांजलि: महाराष्‍ट्र भाजपा को मौत में दिखी साजिश, CBI जांच की मांग 
मंगलवार की सुबह मुंबई के सफर पर निकले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का यह अंतिम सफर साबित हुआ। वह एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी पृथ्‍वीराज रोड पर उनकी कार को एक कार ने टक्‍कर मार दी। हादसा जबरदस्‍त था। सड़क हादसे के तत्‍काल बाद तो वह होश में थे।

महाराष्‍ट्र BJP का सवाल- राजनीति से महाजन-मुंडे परिवार के खात्मे की है साजिश

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में हुई मौत पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने अंदेशा जताया है कि महाजन और मुंडे परिवार को राजनीति से दूर करने के लिए साजिश रची जा रही है।
महाराष्‍ट्र BJP का सवाल- राजनीति से महाजन-मुंडे परिवार के खात्मे की है साजिश? 
ता दें कि आठ दिन पहले केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वाले ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का तीन जून, मंगलवार को एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मुंडे सोमवार की शाम कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। उस बैठक में शामिल रहे तमाम मंत्रियों को उनकी मौत की खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा।

यूपी में फिर हैवानियत: दो रिश्‍तेदारों ने घर में घुस कर की जज से रेप की कोशिश

यूपी में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी मिसाल अलीगढ़ की एक घटना से मिलती है। जब बदायूं में गैंगरेप के बाद दो बहनों की हत्‍या कर शव पेड़ से लटका दिए जाने की घटना के चलते अखिलेश सरकार चौतरफा हमलों से घिरी थी, तब भी राज्‍य में एक के बाद एक रेप और हत्‍या की खबरें तो आती ही रहीं थीं, लेकिन अलीगढ़ में तो हद ही हो गई।
यूपी में फिर हैवानियत: दो रिश्‍तेदारों ने घर में घुस कर की जज से रेप की कोशिश
घटना रवि‍वार देर रात की है। बताया जाता है कि सोमवार को दिन भर पुलिस ने मामला दबाए रखा। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सिविल जज सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में अकेली रहती हैं। उनका परिवार बरेली में रहता है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे रोजाना की तरह    READ MORE

मुंडे की मौत में भाजपा नेता को दिखी साजिश, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्‍ली. भाजपा नेता अवधूत वाग को गोपीनाथ मुंडे की मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र भाजपा की ओर से हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। अवधूत ने सवाल उठाया है कि मुंडेजी हमेशा गार्ड्स के साथ हाई सिक्‍योरिटी व्‍हीकल में सफर करते थे,
मुंडे की मौत में भाजपा नेता को दिखी साजिश, सीबीआई जांच की मांग 
मंगलवार की सुबह मुंबई के सफर पर निकले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का यह अंतिम सफर साबित हुआ। वह एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी पृथ्‍वीराज रोड पर उनकी कार को एक कार ने टक्‍कर मार दी। हादसा जबरदस्‍त था। हादसे के तत्‍काल बाद तो वह होश में थे।