Monday, May 12, 2014

विनीत महाजन मामला: हमले की निष्पक्ष जांच को हाईकोर्ट में याचिका दायर

एडवोकेट विनीत महाजन पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले के विरोध में बार एसोसिएशन ऑफ अमृतसर ने सोमवार को हड़ताल कर काम ठप रखा। वहीं, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर वकीलों की सुरक्षा की मांग की। याचिका में जोशी को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें कहा गया कि गोरसी के खिलाफ अमृतसर के व्यापारी राकेश भारद्वाज पर हमले की जांच के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच निष्पक्ष एजेंसी के निर्देश दिए जाएं। 

विनीत महाजन और संदीप गोरसी की ओर से जोशी के खिलाफ दो केस और होटल की इमारत तोडऩे के तहत अलग से केस दर्ज करवाया गया था। इस पर जोशी के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। इसमें अग्रिम जमानत के लिए जोशी ने सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की थी, लेकिन हड़ताल के चलते अदालत की ओर से मामले पर सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख तय की गई है।

0 comments:

Post a Comment