Monday, May 12, 2014

नेताओं के बीच संजीव सक्सेना ने किया सरेंडर, 17 तक रिमांड पर

 संजीव सक्सेना को अदालत में सरेंडर कराने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भी कोर्ट में पहुंचे थे। संजीव सक्सेना 12.35 बजे कोर्ट पहुंचे थे लेकिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और पूर्व महापौर विभा पटेल आधा घंटा पहले से सक्सेना के समर्थन में पहुंच गए थे। 
 
सक्सेना को जब कोर्ट रूम में लाया गया तो ये नेता भी सीजेएम कोर्ट के अंदर बेंच पर जाकर बैठ गए। सक्सेना के पीछे उनके समर्थक भी अदालत के अंदर पहुंच गए थे। सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी ने जब इन लोगों की मौजूदगी पर आपत्ति की तो सभी को कोर्ट रूम से बाहर जाने को कह दिया गया।  

सीजेएम ने संजीव की ओर देखते हुए आदेश दिया, कटघरे में खड़े हो जाओ। इसके बाद वह कटघरे के अंदर चला गया। संजीव के वहां पहुंचने से  पहले ही उनकी पत्नी और भाई सीजेएम कोर्ट की बेंच पर जाकर बैठ गए थे। जब सीजेएम ने पूछा कि आप लोग कैसे बैठे हैं तो महिला ने बताया कि वह संजीव की पत्नी है और साथ बैठे युवक ने खुद का परिचय संजीव के भाई प्रवीण के रूप में दिया। 

0 comments:

Post a Comment