Monday, May 5, 2014

कुमार विश्वास के घर पुलिस की दबिश, परिवार वालों को दी अमेठी छोड़ने की धमकी!

अमेठी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को चुनौती दे रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अमेठी जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुमार का कहना है कि स्थानीय प्रशासन राहुल गांधी को जिताने में मदद कर रहा है। विश्वास ने सोमवार रात अपने घर पर पुलिस की दबिश के बारे में कहा, 'पुलिस का कहना है कि मेरी पत्नी यहां की मतदाता नहीं है इसलिए उसे अमेठी छोड़ देना चाहिए। अगर उत्तर प्रदेशसरकार में दम है तो उन्हें चुनौती देता हूं कि वे यही बात प्रियंका के लिए भी कहें। बीते चार दिनों से पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़कर रात भर हिरासत में रख रही है। राहुल की नाव डूब रही है। कांग्रेस के लोग लिफाफे में रुपए बांट रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।' 

सूत्रों ने बताया कि पत्रकारों पर हमले के मामले में विश्वास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वाले रात करीब 10.45 बजे विश्वास के आवास पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस वालों ने विश्वास की बहन, पत्नी से कहा कि वे तुरंत अमेठी छोड़ दें नहीं तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद विश्वास और पुलिस वालों में बहस शुरू हो गई। इसी बीच आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने मीडियावालों को मौके पर बुला लिया। जब लोकल टीवी चैनल के कुछ पत्रकार वहां पहुंचे और कवरेज करने लगे तो पुलिस वाले रात 11.15 बजे वहां से चले गए। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पुलिस और जिला प्रशासन सिर्फ उनकी पार्टी को निशाना बना रहा है जबकि बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ दिया गया है।  

0 comments:

Post a Comment