Wednesday, May 7, 2014

नरेंद्र मोदी ने मां गंगा से मांगी माफी, केजरीवाल ने दी बहस की चुनौती

बीजेपी के पीएम पद के प्रत्‍याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली की मंजूरी न मिलने के विरोध में गुरुवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली और अमित शाह धरने पर बैठेंगे। धरना-प्रदर्शन वाराणसी और नई दिल्‍ली दोनों जगह होगा। बता दें कि मोदी के यहां 3 कार्यक्रम प्रस्तावित थे। बेनियाबाग में रैली, गंगा आरती में जाना और रोहनिया ग्रामीण क्षेत्र में सभा। लेकिन कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं दी। उधर, नरेंद्र मोदी बुधवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 4 बजे से वह बेनियाबाग की रैली को संबोधित करेंगे। उधर, राहुल गांधीभी 10 मई को यहां एक रोडशो में शामिल होंगे। 
केजरीवाल ने दी चुनौती 
उधर, वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मोदी को गंगा आरती के लिए इजाजत दे दी गई थी। इसके बावजूद, मोदी आरती में न शामिल होकर राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं। केजरीवाल ने मोदी को वाराणसी में आमने सामने बहस करने की भी चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा कि वाराणसी के लोगों को हम दोनों से आमने-सामने सवाल पूछने दिए जाएं। मोदी इसके लिए जगह और वक्‍त खुद तय करें। 

0 comments:

Post a Comment