Friday, July 18, 2014

MH17 हादसा: ड्यूटी एक्‍सचेंज नहीं की होती तो बच जाते भारतवंशी फ्लाइट स्‍टीवर्ड संधू

 एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशियाई एयरलाइंस के यात्री विमान Mh17 पर गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में मिसाइल से हमला किया गया। इसमें 298 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भारतीय मूल (पंजाब) के फ्लाइट स्‍टीवर्ड संजीद सिंह संधू उर्फ बॉबी भी हैं
MH17 हादसा: ड्यूटी एक्‍सचेंज नहीं की होती तो बच जाते भारतवंशी फ्लाइट स्‍टीवर्ड संधू
मारे गए 298 लोगों में से 100 लोग मेलबर्न में हो रहे एड्स कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने जा रहे थे। इन लोगों में रिसर्चर, हेल्‍थ वर्कर, एक्‍ट‍िविस्‍ट और एचआईवी पीडि़त भी शामिल थे  
आगे की स्लाइड्स में देखिए, विमान हादसे के बाद की तस्वीरें और पढि़ए कि कई एयरलाइंस कंपनियों ने यूक्रेन के आसमान से दूरी बनाने का फैसला किया है

0 comments:

Post a Comment