Wednesday, May 7, 2014

आजाद भारत में पहली बार होगा इतना मतदान, जानें कैसे टूटेगा 1984 का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान के अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होने की पूरी संभावना नजर आ रही है। अभी तक आठ चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और एक चरण का मतदान बाकी है। इन आठ चरणों में 502 लोकसभा सीटों के लिए 66.2 प्रतिशत के करीब वोटिंग हुई है। इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी के कई मायने लगाए जा रहे हैं।ज्‍यादातर विशेषज्ञ जहां इसे एंटी इंकम्‍बैंसी और बदलाव के तौर पर देख रहे हैं वहीं कई लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से  उठाए गए कदमों की वजह से ऐसा हुआ है।

आठवें चरण के तहत कुल 59.7 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्‍तेमाल कर चुके हैं जो 2009 के चुनाव के मुकाबले काफी अधिक है। गौरतलब है कि 2009 में 41 करोड़ लोगों ने वोट दिया था। अब तक के मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो इस बार 1984 के 64 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस चरण में पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई। बंगाल में जहां वोटिंग का आंकड़ा 81.28 प्रतिशत रहा वहीं आंध्र में यह 76.01 फीसदी के करीब रहा।

0 comments:

Post a Comment