Wednesday, May 7, 2014

सात साल बाद सजा काटकर घर पहुंचे IPS दिनेश एमएन,

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद उदयपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दिनेश एमएन बुधवार को मुंबई से 12 बजे की फ्लाइट से जयपुर आ गए। गांधीनगर स्थित आवास पर मीडिया के सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि 'प्लीज...पॉलिटिकल और सोहराबुद्दीन प्रकरण पर सवाल मत पूछिए।...सात साल तक जेल में रहने का उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं है। सात साल में जनता और पुलिसकर्मियों ने जो प्यार दिया है, उसी की बदौलत आज भी पूरी तरह फिट हूं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।' इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए कई पुलिस अधिकारी और गणमान्य लोग आए।

आगे क्या: राज्य सरकार कर सकती है बहाल
हाईकोर्ट वकील हेमंत नाहटा ने बताया कि अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन व अपील) नियम 1963 के उप नियम 3 के तहत संबंधित सेवा के अधिकारी के निलंबन पर हर तीन महीने में रिव्यू होता है। अगले रिव्यू में राज्य सरकार चाहे तो बहाल करते हुए नियुक्ति भी दे सकती है। वहीं, पुलिस अफसरों के मुताबिक दिनेश एमएन अगर अभी बहाल होते हैं तो उनकी वर्तमान पोस्टिंग आईजी स्तर पर होगी।

0 comments:

Post a Comment