Wednesday, May 7, 2014

स्मृति की शिकायत पर एक्शन-अफसर ने प्रियंका की पीए को अमेठी छोड़ने को कहा

अमेठी में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा की सचिव प्रीति सहाय (तस्वीर में) पर आरोप लगाया है कि वे 'लोकल' नहीं हैं फिर भी अमेठी के थूरी पोलिंग बूथ पर बीजेपी नेता की मौजूदगी का विरोध कर रही हैं। प्रीति ने स्मृति पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी नेता वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। प्रीति के मुताबिक स्मृति फिर से मतदान चाहती हैं। चुनाव आयोग की तरफ से रिटर्निंग अफसर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रीति सहाय को अमेठी संसदीय क्षेत्र तुरंत छोड़ने को कहा है। 
बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कांग्रेस के राज्य स्तर के नेता पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अमेठी के थूरी पोलिंग बूथ पर धमकाने का आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने इससे पहले ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जगदीशपुर के कैमा पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो नीच राजनीति की बात करते हैं (राहुल गांधी) उन्हें बता दें कि उनके कार्यकर्ता जगदीशपुर के कैमा बूथ पर मारपीट कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment