Friday, May 2, 2014

दी को घेरने के लिए प्रियंका ने बनाया प्लान, थाह ले रही टीम

नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा अब एक-दूसरे के 'गढ़ों' में जाकर जुबानी हमले की तैयारी कर चुके हैं। 5 मई को अमेठी में मोदी की रैली के एलान के बाद राहुल गांधी और प्रियंका की निजी टीम वाराणसी का सर्वे कर रही है। बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका की निजी टीम के सर्वे के बाद यह तय होगा कि प्रियंका किस तरह वाराणसी शहर में प्रचार कर करेंगी। अटकल लगाई जा रही है कि 7 मई को अमेठी में मतदान खत्म होने के बाद किसी भी दिन प्रियंका वाराणसी आकर अजय राय के पक्ष में प्रचार कर सकती हैं।  
शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की निजी टीम वाराणसी पहुंची। तीन सदस्यों वाली इस टीम को जिला कांग्रेस कमेटी ने गाड़ी भी मुहैया कराई। टीम ने पूरे दिन शहर की सड़कों पर खाक छानी। सूत्रों के मुताबिक टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को वाराणसी के कई रास्तों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि रोड शो किया जाए या छोटी-छोटी सभाएं। वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के अनुसार प्रियंका उनके अनुरोध पर ‘जल्द’ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी आने को तैयार हैं। 

0 comments:

Post a Comment