Sunday, May 11, 2014

मेरठ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्कूल बंद, सियासत शुरू,

मेरठ में शनिवार को हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद वहां प्रशासन ने स्‍कूलों में छुट्टि‍यां घोषि‍त कर दी है। साथ ही सि‍यासत भी शुरू हो गई है। मेरठ में तनाव के मद्देनजर डीएम ने सोमवार को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है। अब स्कूल 15 मई को खुलेंगे। स्कूलों में 13 मई को हजरत अली जन्मदिवस और 14 मई को बुद्ध पूर्णिमा का पहले से ही सार्वजनिक अवकाश है।

शनिवार को मेरठ में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद माहौल फिलहाल शांत है। गौरतलब है कि हिंसा में 50 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इलाके में भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दूसरी जगहों से भी सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। हालात की समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी मेरठ (यूपी) पहुंचे हैं। जांच के बाद वह मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को रिपोर्ट देंगे। झड़प के सिलसिले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।

0 comments:

Post a Comment