Thursday, July 10, 2014

BUDGET: टैक्‍स छूट की सीमा में 1.5 लाख की बढ़ोत्‍तरी, सिगरेट-पान मसाला हुआ महंगा

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश किया। उन्‍होंने इनकम टैक्‍स छूट की सीमा मौजूदा दो लाख रुपए से बढ़ा कर ढाई लाख करने की घोषणा की। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए तीन लाख रुपए (मौजूदा से 50 हजार रुपए ज्‍यादा) तक की आय टैक्‍स से मुक्‍त रखी गई है।BUDGET: टैक्‍स छूट की सीमा में 1.5 लाख की बढ़ोत्‍तरी, सिगरेट-पान मसाला हुआ महंगा
यह सीमा डेढ़ लाख रुपए थी। सेक्‍शन 80 सी के तहत टैक्‍स में छूट पाने के लिए निवेश की सीमा भी एक लाख रुपए से बढ़ा कर डेढ़ लाख कर दी गई है। वित्‍त मंत्री ने टैक्‍स रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, बस स्‍लैब बदला है। 

0 comments:

Post a Comment