Thursday, May 15, 2014

Mp Election 2014,Counting, Madhyapradesh

भोपाल। मप्र: 51 जिले में 29 सीटें पर 378 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर। चुनाव आयोग के 62 आब्जर्वरों की देखरेख में खुलेगा किस्मत का पिटारा। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए सभी 51 जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना की प्रक्रिया शासकीय भवनों के 321 कक्ष/हाल में 3 हजार 255 टेबिल पर करवाई जा रही है। इन टेबिलों पर 67 हजार 152 ईवीएम में डाले गए 2 करोड़ 96 लाख वोट की गिनती होगी। कुल डाक-मतपत्रों की संख्या 54 हजार 823 है। इनमें 26 हजार 241 सर्विस वोटर एवं 28 हजार 542 कर्मचारियों के डाक-मतपत्र शामिल हैं।
MP LIVE: यहां जानिए मध्यप्रदेश की सीटों का पल-पल का हाल
प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में मतगणना के लिये 62 प्रेक्षक भेजे हैं। 51 जिले की मतगणना के लिये 59 मतगणना प्रेक्षक और एक प्रेक्षक विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये भेजा गया है। भोपाल और जबलपुर क्षेत्र की मतगणना के लिये आयोग ने दो विशेष प्रेक्षक भेजे हैं। आयोग के अवर सचिव एके पाठक भोपाल एवं अवर सचिव मलय मलिक जबलपुर में मतगणना की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखेंगे।

0 comments:

Post a Comment