Thursday, May 8, 2014

जानिए मोदी द्वारा पैर छूने के बाद सुर्खियों में आए 116 साल के निजामुद्दीन के बारे में

बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने काशी में नेता जी सुभाषचंद्र बोस के बॉडीगार्ड रह चुके निजामुद्दीन (116) के पैर छुए। उन्होंने मंच से भी उनके प्रति सम्मान जताया। उन्होंने कहा कि कर्नल 50 किमी दूर से चलकर उनको आशीर्वाद देने आने आए हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है। नेताजी ने देश के लिए जो सपना देखा था, उसे वह पूरा करेंगे। 

वह नेताजी के साथ 12 सिलेंडर वाली गाड़ी चलाते थे। पत्नी अंजबुन निशा से उनकी मुलाकात बर्मा में हुई थी। बुजुर्ग हो चले कर्नल निजामुद्दीन के चार पुत्रों में अख्तर अली 87 वर्ष, अनवर अली 84 वर्ष और मोहम्मद अकरम 54 वर्ष के हैं। सबसे छोटा पुत्र असरफ की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है। निजामुद्दीन ने बताया कि बर्मा में छितांग नदी के पास अगस्त 1947 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस को छोड़ा था। उसके बाद से उनसे आज तक मुलाकात नहीं हुई।

0 comments:

Post a Comment