Friday, May 2, 2014

नकलची SI गिरफ्तार, जानें कैसे हाईटेक तरीके से IAS परीक्षा में करता था नकल

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन में नकल कराने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के तौर शामिल हुए दिल्‍ली पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्‍टर को भी गिरफ्तार किया है। इस पूर्व एसआई का नाम दीपक मान (28) है, जो यूपीएससी की ओर से आयोजित 2013 की परीक्षा में शामिल हुआ था। आरोप है कि मान ने एक स्‍पेशल घड़ी का इस्तेमाल करके प्रश्‍नपत्र को स्‍कैन किया और अपने सहयोगी को ब्लूटूथ के जरिए भेज दिया, ताकि वह जवाब भेज सके।
खांसकर करता था इशारा'
जब बाहर मौजूद सहयोगी उसे जल्दी-जल्दी जवाब बताते थे तो आरोपी उसे खांसकर इशारा करता था कि वे धीरे-धीरे जवाब बताएं। सीबीआई ने दिल्‍ली में कई जगहों पर की गई छापेमारी में ब्लूटूथ, खास तौर पर डिजाइन एक बनियान, राजपत्रित अधिकारी की मुहर, तीन मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और दिल्‍ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की एक आईडी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, मान तीसरी बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हो रहा था। उसके एक सहयोगी की पहचान अर्चना सिंह के तौर पर हुई है। सीबीआई कुछ दूसरे लोगों से भी इस मामले में पूछ रही है। 

0 comments:

Post a Comment