Wednesday, May 14, 2014

अमेठी में बड़ी जीत को तरसेंगे राहुल गांधी, संभालेंगे विपक्ष के नेता की कुर्सी?

 चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार तय मानी जा रही है। वहीं सत्ता से बेदखल होती दिख रही कांग्रेस ने अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अगली भूमिका तकरीबन तय कर ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने राहुल को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाना लगभग तय कर लिया है। बता दें कि राहुल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के बजाय विपक्ष में बैठना ज्यादा पसंद करेंगे। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इसी बयान के साथ राहुल को विपक्ष का नेता बनाने की पृष्ठभूमि तैयार कर ली गई थी।

दूसरी तरफ, राहुल गांधी की इस बार अमेठी से जीत कमजोर पड़ सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल की तीसरी बार जीत तो तय है, लेकिन वोट मार्जिन काफी कम हो सकता है। उधर, कांग्रेस नेताओं ने राहुल को हार की जिम्मेदारी से बचाने के लिए बयानबाजी तेज कर दी है। उनका कहना है कि जो भी जनमत आएगा वो सरकार के कामकाज पर निर्भर होगा, न कि पार्टी के प्रदर्शन पर।

0 comments:

Post a Comment