Tuesday, July 8, 2014

कैसे आएंगे अच्छे दिन: रेलवे की कमाई बढ़ा सकने वाले DFC पर बजट में एलान नहीं

रेलमंत्री ने रेल बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन इस बजट में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर को लेकर कोई खास एलान नहीं किया गया। किराया और भाड़ा बढ़ाकर निचुड़ चुकी रेलवे न तो माल परिवहन की जरुरतें पूरी कर पा रही  कैसे आएंगे अच्छे दिन: रेलवे की कमाई बढ़ा सकने वाले DFC पर बजट में एलान नहींडेडीकेटि‍ड फ्रेड कॉरि‍डोर का मतलब ऐसे रेलवे लाइन नेटवर्क से है जो केवल माल गाड़ी या माल ले जाने वाली ट्रेनों के लि‍ए ही हों। इस तरह की रेलवे लाइनें पैसेंजर रेलवे लाइन से बि‍ल्‍कुल अलग रहती हैं ताकि‍ दोनों ट्रेनों को बि‍ना रुकावट चलाया जा सके। डीएफसी के तहत रेलवे के ट्रैक्‍स हाई वोल्‍टेज पावर वाले रहते हैं, ताकि‍ माल गाड़ि‍यों को ज्‍यादा स्‍पीड दी जा सके। READ MORE

0 comments:

Post a Comment