Thursday, July 10, 2014

ये हैं जेटली के पहले बजट की 6 बड़ी घोषणाएं और उनके असर

वि‍त्‍त मंत्री अरुण जेटली के अपने पहले बजट में सि‍र्फ लोगों को वोट देने के लि‍ए धन्‍यवाद दि‍या है। इस बजट में हुईं घोषणाओं के असर और सुधारों के लि‍ए लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना होगा। आइए अन्‍य खास बातों पर गौर करते हैं जि‍नका असर लोगों और उद्योग जगत पर दिख सकता है।ये हैं जेटली के पहले बजट की 6 बड़ी घोषणाएं और उनके असर
इनकम टैक्स से छूट की सीमा दो लाख रुपए से बढ़ा कर 2.5 लाख रुपए की गई। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत छूट की सीमा 1.5 लाख रुपए की गई। इसकी वजह से लोग और अधिक बचत कर सकेंगे। इस सेक्शन के तहत ईएलएसएस READ MORE

0 comments:

Post a Comment