Thursday, July 10, 2014

जल्दी रिजर्वेशन और ए-वन स्टेशन, मोदी के रेल बजट से मिलेंगी ये सुविधाएं

सदानन्द गौड़ा का पहला रेल बजट ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। हाल ही में रेलवे की ओर से किराया बढ़ाया गया था और लोग उम्मीद जता रहे थे कि इस बजट में उसमें भी कुछ कटौती की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। हालांकि, रेल मंत्री ने इस बजट में लोगों को कुछ सुविधाएं भी देने की बात की है। आइए जानते हैं इस रेल बजट में लोगों के लिए की गई कुछ खास घोषणाएं और उनका इम्पैक्ट-
  जल्दी रिजर्वेशन और ए-वन स्टेशन, मोदी के रेल बजट से मिलेंगी ये सुविधाएं
घोषणा- ए-1 स्‍टेशन और ए श्रेणी की ट्रेन में वार्इफाई सुविधा मिलेगी

इम्पैक्ट- अप्रैल 2013 में नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाई-फाई सुविधा देने की शुरुआत की गई थी। इस सुविधा के लिए रेलवे पैसे वसूलती थी। न तो इस योजना का सही तरीके से प्रचार किया गया और न ही लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसकी वजह से काफी कम लोगों ने इस सेवा का इस्तेमाल किया और सरकार को इसकी वजह से घाटा उठाना पड़ा।

0 comments:

Post a Comment