Wednesday, July 2, 2014

अब साईं भक्‍तों से निपटेंगे नागा साधु! इलाहाबाद और हरिद्वार में लगेगा जमावड़ा

साईं पूजा पर शुरू हुआ विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है। इस विवाद में अब नागा साधु भी कूदने वाले हैं। दरअसल, इलाहाबाद और हरिद्वार के अखाड़ों ने नागा साधुओं से आह्वान किया है कि साईं पूजा के मामले में शंकराचार्य के मत को समर्थन देने के लिए वे एकजुट हों।
अब साईं भक्‍तों से निपटेंगे नागा साधु! इलाहाबाद और हरिद्वार में लगेगा जमावड़ा
अग्नि अखाड़ा के सेक्रेटरी गोविंदानंद ब्रह्मचारी ने कहा, 'यह धार्मिक आपातकाल की स्थिति है और नागा साधु सनातन धर्म के रक्षक के तौर पर जल्‍द ही शंकराचार्य के समर्थन में उतर सकते हैं। हमने उसने प्रयाग और हरिद्वार में जमा होने को कहा है।'
 

0 comments:

Post a Comment