Saturday, July 5, 2014

नर्सों ने खुद फोन पर बताई थी अपनी लोकेशन, रिहाई में भारतीय व्यापारियों ने भी की मदद

इराक में आईएसआईएस आतंकवादियों के कब्जे से छूटने के बाद 46 भारतीय नर्सें शनिवार को सकुशल भारत पहुंच गईं। एयर इंडिया का विशेष विमान सुबह 8.30 बजे नर्सों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से इन्हें कोच्चि लाया गया। सऊदी अरब, इराक और खाड़ी देशों में मौजूद अपने विशेष संपर्कों के जरिए भारत सरकार ने इन नर्सों को सुरक्षित वापस निकाला है।

नर्सों ने खुद फोन पर बताई थी अपनी लोकेशन, रिहाई में भारतीय व्यापारियों ने भी की मदद

अभी भी आईएसआईएस के कब्जे में 50 भारतीय फंसे हैं जिन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद प्रमुख खाड़ी देशों, खासकर सऊदी अरब और इराक से लगातार संपर्क में हैं।

आगे की स्लाइड में देखेंः भारतीय नर्सों की स्वदेश वापसी से संबंधित तस्वीरें। 

0 comments:

Post a Comment