Monday, July 21, 2014

जस्टिस अशोक कुमार थे वह जज जिन्‍हें मनमोहन सरकार बचाने के लिए किया था प्रमोट: प्रशांत भूषण

वरिष्‍ठ वकील प्रशांत भूषण ने सोमवार को संकेत दिया कि उस जज का नाम जस्टिस अशोक कुमार है, जिनके बारे में भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू ने दावा किया है कि मनमोहन सरकार बचाने के लिए उन्‍हें भ्रष्‍ट होेने के बावजूद तरक्‍की दी गई थी। काटजू के इस दावे पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्‍थगित भी करनी पड़ी 

जस्टिस अशोक कुमार थे वह जज जिन्‍हें मनमोहन सरकार बचाने के लिए किया था प्रमोट: प्रशांत भूषण

सोमवार को जब काटजू से पूछा गया कि उन्‍होंने जज का नाम क्‍यों सार्व‍जनिक नहीं किया और यह बात दस साल बाद क्‍यों सामने लाई तो काटजू बोले- अंग्रेजी में कहावत है बेटर लेट दैन नेवर। READ MORE

0 comments:

Post a Comment