Monday, July 7, 2014

Chocolate Day : एनर्जी भी देती है ये, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...

चॉकलेट भला किसे पसंद नहीं होती, इसका नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को चॉकलेट खाने का बड़ा शौक होता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को चॉकलेट खाने का बड़ा शौक होता है।
चॉकलेट के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करने के लिए हर साल 7 जुलाई को अमेरिका में चॉकलेट डे मनाया जाता है।
 
Chocolate Day : एनर्जी भी देती है ये, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...
 
चॉकलेट की कहानी...
 चॉकलेट के बारे में अलग-अलग जानकारियां मिलती हैं। कुछ लोगों के मुताबिक चॉकलेट शब्‍द स्‍पैनि‍श भाषा का है। अधिकतर लोग बताते हैं कि चॉकलेट शब्‍द माया और एजटेक सभ्‍यताओं की पैदाइश है, जिसका संबंध मध्‍य अमेरि‍का से है। एजटेक की भाषा नेहुटल में चॉकलेट शब्‍द का अर्थ होता है- खट्टा या कड़वा।

 

0 comments:

Post a Comment