Tuesday, June 3, 2014

मुंडे को मोदी ने दी श्रद्धांजलि: महाराष्‍ट्र भाजपा को मौत में दिखी साजिश, CBI जांच की मांग

भाजपा नेता अवधूत वाग को गोपीनाथ मुंडे की मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र भाजपा की ओर से हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। महाराष्‍ट्र भापजा के प्रवक्‍ता अवधूत ने सवाल उठाया है कि मुंडेजी हमेशा गार्ड्स के साथ हाई सिक्‍योरिटी व्‍हीकल में सफर करते थे,
LIVE: मुंडे को मोदी ने दी श्रद्धांजलि: महाराष्‍ट्र भाजपा को मौत में दिखी साजिश, CBI जांच की मांग 
मंगलवार की सुबह मुंबई के सफर पर निकले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का यह अंतिम सफर साबित हुआ। वह एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी पृथ्‍वीराज रोड पर उनकी कार को एक कार ने टक्‍कर मार दी। हादसा जबरदस्‍त था। सड़क हादसे के तत्‍काल बाद तो वह होश में थे।

0 comments:

Post a Comment