Friday, June 6, 2014

AAP का संकट बढ़ा: कानूनी पचड़े में फंसे केजरीवाल, मनीष-योगेंद्र में छिड़ा लेटर वार

आम आदमी पार्टी के मुख्यिा अरविंद केजरीवाल जहां मानहानि केस में कानूनी पचड़े में फंस गए हैं (उनके खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय किए गए), वहीं पार्टी के दो बड़े नेता 'लेटर वार' में उलझ गए हैं। पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसौदिया ने पहले चिट्ठी लिखकर पार्टी की हालत का जिम्मेदार योगेन्द्र यादव को ठहराया तो अब योगेंद्र ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने दिशा खो दी है।
AAP का संकट बढ़ा: कानूनी पचड़े में फंसे केजरीवाल, मनीष-योगेंद्र में छिड़ा लेटर वार 
माना जा रहा है कि यादव की चिट्ठी मनीष सिसौदिया द्वारा उन्‍हें लिखे पत्र का जवाब है। सिसौदिया की एक चिट्ठी मीडिया में सार्वजनिक हुई है। चिट्ठी में मनीष ने कहा है कि केजरीवाल कुछ साल दिल्ली में ही राजनीति करना चाहते थे और वह लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ थे 

0 comments:

Post a Comment