Thursday, June 12, 2014

1 अगस्‍त से तत्काल कोटे में नहीं मिल सकता है वेटिंग टिकट, रेल बजट में दिखेंगे कई बदलाव

रेल यात्रियों को अब तत्काल कोटे की टिकट में वेटिंग नहीं मिल पाएगी। नई व्यवस्था के 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि ट्रेनों में तत्काल कोटे के तहत तय बर्थ की ही बुकिंग की जाएगी। इसके बाद बुकिंग बंद कर दी जाएगी। यात्रियों को तत्काल का वेटिंग टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
1 अगस्‍त से तत्काल कोटे में नहीं मिल सकता है वेटिंग टिकट, रेल बजट में दिखेंगे कई बदलावशुल्क में कटौती के संकेत : तत्काल कोटे के तहत बर्थ बुक करने के लिए यात्रियों को निर्धारित किराए से 150 रुपए अतिरिक्त रकम शुल्क के रूप में देनी होती है। एसी कोच के लिए यह रकम 300 रुपए से अधिक तक होती है। यात्रा नहीं करने पर भी तत्काल टिकट रद्द नहीं होता है।

0 comments:

Post a Comment