Tuesday, June 10, 2014

आसाराम को लड़कियों के साथ 'आपत्तिजनक हाल में देखने वाले' गवाह की मौत

बलात्‍कार का आरोप झेल रहे कथावाचक आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले अमृत प्रजापति की मंगलवार को मौत हो गई। उन पर करीब 20 दिन पहले राजकोट में दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाई थी। तब से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 10 जून की सुबह उनकी मौत हो गई। प्रजापति ने अपने ऊपर हुए हमले के छह संदिग्धों के नाम एक कागज पर लिख कर पुलिस को दिए थे।
आसाराम को लड़कियों के साथ 'आपत्तिजनक हाल में देखने वाले' गवाह की मौत 
रजापति ने आसाराम पर आरोप लगाया था कि वे अफीम का सेवन करते थे। इसे वे पंचेड़ बूटी कहते हैं। प्रजापति ने यह भी दावा किया था कि आसाराम रतलाम से 17 किलोमीटर दूर पंचेड़ आश्रम में खुद अफीम आगे पढ़ें: आसाराम के आश्रम ने कैसे किया था प्रजापति पर पलटवार

0 comments:

Post a Comment